एक्सप्लोरर
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं पुरानी Anita Bhabhi, सोशल मीडिया पर दिखाए Stunning Looks

1/8

शो में अनीता भाभी बनी सौम्या टंडन को इम्प्रेस करने के चक्कर में अक्सर उनके पति विभूति (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोह्ताश्वा गौड़) के बीच कॉमिक अंदाज़ में झगड़ा होता रहता है. (Pic credit: Instagram)
2/8

टीवी जगत के कुछ सबसे फेमस कॉमेडी सीरियल्स में से एक 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain)में गोरी मैम यानी अनीता भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं सौम्या टंडन अब इस शो को अलविदा कह चुकी हैं. शो में सौम्या की जगह नई भाभी जी नेहा पेंडसे आ चुकी हैं. शो में सौम्या टंडन ने एक पढ़ी लिखी मॉडर्न हाउसवाइफ 'अनीता भाभी' का किरदार निभाया था जबकि उनके हसबैंड के रोल में विभूति नारायण तिवारी (आसिफ शेख) दिखाई देते हैं, जो कि बेरोजगार हैं. (Pic credit: Instagram)
3/8

'भाभी जी घर पर हैं' में अनिता भाभी को अंगूरी भाभी (शुभांगी आत्रे) की तुलना में काफी समझदार और पढ़ी लिखी दिखाया गया है, जो कि हर समस्या को चुटकियों में अपने दिमाग से सुलझाने का प्रयास करती हैं. (Pic credit: Instagram)
4/8

सौम्या टंडन के शो छोड़ने की अटकलें पिछले साल से ही चल रहीं थीं. ख़बरों की मानें तो कोरोना के बीच में शो की शूटिंग शुरू होने से सौम्या कुछ खुश नहीं थीं और इसी के चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया.(Pic credit: Instagram)
5/8

बात यदि सौम्या टंडन के फ़िल्मी करियर की करें तो उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 से की थी. सौम्या फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर की बहन का रोल भी निभा चुकी हैं.(Pic credit: Instagram)
6/8

आपको बता दें कि सौम्या टंडन एक बच्चे की मां भी हैं. सौम्या ने अपने लड़के का नाम मिरान टंडन सिंह रखा है जिसका अर्थ होता है शहंशाहों का शहंशाह.(Pic credit: Instagram)
7/8

भाभी जी घर पर हैं से फेमस हुईं सौम्या कई अन्य टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं जैसे - 'ऐसा देश है मेरा' और 'मेरी आवाज़ को मिल गई रोशनी'.(Pic credit: Instagram)
8/8

'भाभी जी घर पर हैं' में दिखाया जाता है कि अनीता भाभी की खूबसूरती के चर्चे उनके पूरे मोहल्ले में हैं और उनके पड़ोसी मनमोहन तिवारी (रोह्ताश्वा गौड़) अक्सर उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश करते रहते हैं.(Pic credit: Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion