SC-ST एक्ट पर भारत बंद: पांच की मौत, बिहार में एंबुलेंस फंसने से एक नवजात ने गंवाई जान
SC-ST एक्ट के तहत दर्ज केस में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दी गई है एक्ट के तहत सरकारी अधिकारी गिरफ्तारी के लिए उच्च अधिकारी से मंजूरी जरूरी होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSC- ST एक्ट में गिरफ्तारी के लिए एसएसपी की मंजूरी जरूरी होगी.
जाब में आज बस और मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है. वहीं, सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है.
गुजरात के राजकोट में भी दलितों के आंदोलन का असर दिख रहा है. राजकोट में सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं.
पुलिस को 7 दिन के अंदर जांच के बाद कार्रवाई का आदेश है.
बिहार में कई जगहों पर रेल रोक कर प्रदर्शन किया जा रहा है. जहानाबाद, आरा, अररिया और नवादा में दलितों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है.पटना में भारत बंद में के दौरान भगदड़ मे एक महिला का पैर टूट गया है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
SC-ST एक्ट में सीधे गिरफ्तारी नहीं करने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने SC-ST एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताई थी.
दलितों के भारत बंद पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है. जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं. हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं. हम उनको सलाम करते हैं.''
मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केंद्र सरकार सहमत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के बड़े वकील पूरे मामले में पैरवी करेंगे और तथ्यों को सही परिप्रेक्ष्य में रखेंगे.''
इस मामले पर आज केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस बताए की उन्होंने बाबा साहेब के लिए क्या किया है? सरकार में रहने के बावजूद बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया गया. इसको लेकर हमारी पार्टी में गुस्सा था.''
मध्य प्रदेश के मुरैना सहित ग्वालियर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग की चिंता जताते हुए कुछ बदलाव के आदेश दिए थे. जिसके बाद से विपक्ष से लेकर दलित संगठन तक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस तस्वीर में आप बिहार के पू्र्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को देख सकते हैं. आरजेडी प्रमुख लालू के बेटे तेजस्वी में भी भारत बंद में हिस्सा लिया.
सुप्रीम कोर्ट ने SC-ST एक्ट को लेकर जो ताज़ा फैसला दिया है उसके विरोध में दलितों ने आज भारत बंद का ऐलान किया था. इस बंद के दौरान हुई हिंसा में मध्य प्रदेश में चार और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं बिहार में इस प्रदर्शन में एक एंबुलेंस के फंसने से एक नवजात की भी मौत हो गई.
हिंसा का सबसे ज्यादा असर मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हुआ है. मध्य प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं राज्सथान के अलवर से भी एक मौत की खबर है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में उपद्रवियों ने दुकानों और गाड़ियों को आग लगा दी. इस तस्वीर में आप बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांंझी को देख सकते हैं.
एससी एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद के दौरान देशभर में भारी हंगामा हो रहा है. देशभर के 14 राज्य दलितों के भारत बंद से प्रभावित हैं.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने आगे कहा कि हिंसा के पीछे हमारी पार्टी का कोई हाथ नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की मानसिकता जातिवादी है. बीजेपी सरकारी शक्तियों और संसाधनों के दमपर इसे बढ़ावा दे रही है.
एक तरफ जहां SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की है तो वहीं दूसरी ओर विरोधी अभी सरकार पर हमलावर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -