भारतमाला प्रोजेक्ट: एक मिनट में आपके काम की पूरी जानकारी
इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में सरकार द्वारा इन्फ्रा क्षेत्र को धन खर्च करने से आठ लाख नौकरियों के पैदा होने की भी आशा जताई जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार ने यह भी दावा किया है कि महंगाई में लगातार कमी आई है.
वित्त मंत्रालय की तरफ से बुलाए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार ने यह दावा किया है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.
भारतमाला प्रोजेक्ट का मकसद बॉर्डर एरिया और अन्य क्षेत्रों में संपर्क व्यवस्था में सुधार लाना है.
भारतमाला प्रोजेक्ट सरकार की यह बड़ी योजना है और एनएचडीपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी हाईवे प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के तहत 34800 किलोमीटर की सड़क तैयार की जाएगी.
अगले पांच साल में भारतमाला प्रोजेक्ट समेत 83,000 किलोमीटर से अधिक हाईवे के विकास के लिये लगभग सात लाख करोड़ रुपये मूल्य की हाईवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी गई.
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री अरुण जेटली, वित्त सचिव अशोक लवासा समेत मंत्रालय के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन के जरिए आंकड़ों की जानकारी दी गई कि देश की अर्थव्यवस्था में देश की तस्वीर कितनी शानदार है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सरकार ने सबसे बड़ा हाईवे प्रोजेक्ट भारतमाला भी लॉन्च किया. इस योजना के तहत करीब 7 लाख करोड़ खर्च करके अगले पांच सालों में सरकार 83 हजार किलोमीटर सड़कें बनाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -