बिग बॉस11: पुनीश के पिता ने आखिरकार बेटे और बंदगी के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
शो में जिस एक चीज़ से बंदगी को काफी लाइमलाइट मिली वो था उनके और पुनीशा का रोमांस. बावजूद मॉडल रहने के बंदगी की घर में एक कॉमनर के तौर पर एंट्री हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बंदगी के इंस्टा पर 80,000 से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं. वैसे बंदगी इस प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव नहीं है और अबतक महज़ 300 के आस-पास तस्वीरें पोस्ट की हैं.
पुनीश के पिता से जब उनके बेटे के रिश्ते के लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा, ये सब देखकर मुझे झटका लगा. उन्होंने ये बात स्वीकारते हुए कहा कि ये सब तो गेम का हिस्सा हैं और यह उन्हें परेशान नहीं करता.
आपको बता दें कि दोनों के रिश्ते पर राय रखने को लेकर मामला सलमान से आगे निकल गया है. दरअसल पुनीश के पिता जैसे घर में आए तो उन्होंने मीडिया को बताया, जब मैंने पुनीश को देखा तो मन भर गया. क्योंकि पुनीश घर से बाहर इतने दिनों के लिए कभी गया नहीं था. जब मैं उससे मिला, मुझे बहुत अच्छा लगा. वो भी मुझे देख कर काफी खुश हुआ.
फैंस का मानना है कि बंदगी और पुनीश के बीच का प्यार सिर्फ शो तक ही है. हाल ही में बंदगी बिग-बॉस से बाहर हुई हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इनके बीच का प्यार कितने दिनों तक टिक पाता है.
खबरें ये भी थी कि बंदगी के पिता उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी चिंतित थे. बंदगी के पिता को बढ़ते ब्लडप्रेशर के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बंदगी जब बिग-बॉस के घर से बाहर हुई तब उन्होंने इस बात को नकारते हुए कहा कि ये बेबुनियादी बातें हैं.
बंदगी और पुनीश के खुल्लम-खुल्ला प्यार को लेकर बिग-बॉस ने कड़ा फैसला लेते हुए ऐसा कुछ भी दिखाने से इंकार कर दिया था. दरअसल ये दर्शकों की मांग पर किया गया था. दर्शकों का कहना था कि दोनों के इंटीमेट सीन्स घर में असहज स्थिति पैदा कर देते हैं और परिवार के साथ बैठकर टीवी देखना मुहाल हो जाता है. मांग की गई कि या तो ऐसे सीन्स पर पाबंदी लगाई जाए या शो का समय बदलकर इसे और देर से दिखाया. इसके बाद बिग बॉस के प्रोड्यूसर्स ने ये फैसला लिया कि इन सीन्स को नहीं दिखाया जाएगा.
बिग-बॉस से बाहर होने के बाद भी बंदगी लाइमलाइट में रहने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरों के सहारे मीडिया में बने रहना चाहती हैं.
बिग-बॉस में इस हफ्ते के आखिर में सलमान खान 'वीकेंड का वार' लेकर जब आए, उस दौरान पुनीश ने सलमान खान से कहां, आपको क्या लगता है. मेरे और बंदगी के बीच प्यार है या नहीं. इसके जवाब सलमान ने हां में दिया.
बंदगी और पुनीश का रिश्ता बिग बॉस 11 में शुरू से ही विवादों का विषय बना रहा. बंदगी के बाहर होने के बाद भी दोनों के रिलेश्नशिप को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -