देखिए- MTV म्यूज़िक अवार्ड शो में सितारों का सरगम
2016 एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड की शाम पॉप स्टार और सेलिब्रिटी से गुलजार रही. मेडिसन स्कवॉयर गार्डन में कई सितारों ने शिरकत की. रिहाना से लेकर ब्रिटनी स्पीयर्स तक कई नामी-गिनामी कलाकारों ने जलावा बिखेरा. एडल के 'हैलो' सॉन्ग सबसे ज्यादा 7 कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिहाना ने 'वी फाउंड लव' और 'व्हेयर हेव यू बीन' जैसे हिट गानों पर परफॉर्म किया.
रिहाना को शानदार परफॉर्मेंस के लिए माइकल जैक्सन वीडियो वैनगॉर्ड अवार्ड दिया गया हैं. उनके सॉन्ग 'वर्क' के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल वीडियो की कैटगिरी में नॉमिनेट किया गया.
सोशल मीडिया सनसनी किम करदाशियां भी एमटीवी के म्यूजिक वीडियो अवार्ड में पहुंची.
कान्ये वेस्ट ने एमटीवी 2016 में परफॉर्मेंस के दौरान गाना गाकर खुद को ट्रिब्यूट दिया. काइने वेस्ट को उनके गाने 'फेमस' के लिए बेस्ट मेल वीडियो की कैटगिरी में नॉमिनेट किया गया.
2007 के विवादित परफॉर्मेंस के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने पहली बार म्यूजिक अवार्ड में जलवा बिखेरा. उन्होंने 'मेक मी' और 'मी, माई सेल्फ एंड आई' जैसे गानों पर परफॉर्म किया.
बियॉन्से को सबसे ज्यादा 11 कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया. जबकि 8 नॉमिनेशन के साथ एडल दूसरे नंबर पर रहीं.
आगे की स्लाइड्स में देखें अवार्ड शो और तस्वीरें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -