Bigg Boss 11: दूध के पैकेट को लेकर हिना खान और अर्शी खान के बीच हुआ घमासान
बिग बॉस के घर में आज पांचवा दिन है. जैसे जैस शो आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट के बीच शब्दों की जंग भी बढ़ती जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहीना ने कहा कि यह सारा राशन सबके लिए है, किसी एक के लिए नहीं है, पर अर्शी ने सबको इग्नोर कर दिया. इतने में ड्रामा शुरू हो गया. हीना ने अर्शी को पॉइंट करते हुए कहा कि 'मुझे फुटेज कैसे मिलेगा, प्लीज शिल्पा बी विद मी.'
अब तक दर्शक विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे को बुरी तरह भिड़ते देख चुके हैं पर कल हमने शिल्पा शिंदे को हीना खान से भी लड़ते हुए देखा.
इस वीक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में कोई एक निकाला भी जाएगा. इस वीक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में शिल्पा शिंदे, ज्योति कुमारी, जुबैर खान, अर्शी खान और बंदगी कालरा शामिल हैं.
हीना ने धीरे से कहा ''जिस तरह प्रियंका जग्गा को धक्के मार कर सलमान ने निकाला ये वैसे ही जाएगी. लिख के लेना मुझसे.''
बाद में बेडरूम में अर्शी यह कहते हुए देखी गई कि ''आज तो इसपे ऐसा फुटेज लाउंगी, गालियों पर गालियां दूंगी, अब हम खिलाएंगे जिल्लत के लड्डू.''
कलर्स टीवी के इस मशहूर शो बिग बॉस के 11वें सीजन में अब शिल्पा और अर्शी के निशाने पर हीना खान हैं. यह तब शुरू हुआ जब अर्शी दूध के दो पैकेट लेने लगी और हीना ने उनका विरोध किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -