Bigg Boss 11: सलमान ने शुरू करने जा रहे हैं 'सुल्तानी अखाड़ा', इन घरवालों के बीच होगा घमासान
आपको क्या लगता है कि ये फाइट कौन जीतने वाला है? जाननें के लिए देखें आज रात बिग बॉस का शो. Introducing #SultaniAkhada on #BB11 with a face off between #ArshiKhan & #Sapna! Who will win? Find out tonight 9pm on #WeekendKaVaar pic.twitter.com/7DhO9MtrSw— Bigg Boss (@BiggBoss) October 8, 2017
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने साथी कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा कर और उन्हें थप्पड़ रसीद करने के बाद प्रियंक शर्मा पहले ही घर से बाहर हो गए हैं. मगर इस बार खुद सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की लड़ाई का एक मंच तैयार किया है.
जी हां! आज रात सलमान खान ने घर के कंटेस्टेंट्स के लिए एक 'सुल्तानी अखाड़ा' शुरू करने वाले हैं. इस अखाड़े में घर वाले हिस्सा लेंगे और अपने प्रतिद्वंदी को हराने की कोशिश करेंगे.
जी हां! सुल्तानी अखाड़े का पहला मैच दरअसल किसी और के बीच नहीं बल्कि हरियाणा की सिंगर सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच में होने वाला है.
कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन के पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान जारी है. इतना ही नहीं घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई जैसी नौबत भी देखी जा चुकी हैं.
इस मैच का विजेता घोषित करने के लिए घर वालों को व्हिसल थमाई जा चुकी हैं.
क्या आपको मालूम है कि इस अखाड़े का उदघाटन किन-किन कंटेस्टेंट की फाइट से शुरू होगा? तो आपको बता दें कि इस सुल्तानी अखाड़े के प्रतियोगियों का ऐलान खुद सलमान खान ने कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -