एक्सप्लोरर
Bigg Boss 14: फरिश्ते और शैतान के टास्क में एजाज खान ने जान कुमार सानू से साथ की बदतमीजी, गौहर खान दिया ये रिएक्शन
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/07021003/eijaz-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![उन्होंने जान की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आखिरकार अपने लिए स्टैंड लिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08013526/bigg-boss-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने जान की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आखिरकार अपने लिए स्टैंड लिया.
2/8
![रियलिटी शो बिग बॉस के टास्क के दौरान कंटेस्टेंट सारी हदें पार कर देते हैं. वो टास्क को जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08013345/bigg-boss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रियलिटी शो बिग बॉस के टास्क के दौरान कंटेस्टेंट सारी हदें पार कर देते हैं. वो टास्क को जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
3/8
![एक्ट्रेस गौहर खान ने तो एजाज को आड़े हाथों लेते हुए कई ट्वीट कर डालें. उन्होंने लिखा था- टॉयलेट सीट को लिक करो, सही में, टास्क के नाम पर कुछ भी कर लो.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08013331/bigg-boss-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस गौहर खान ने तो एजाज को आड़े हाथों लेते हुए कई ट्वीट कर डालें. उन्होंने लिखा था- टॉयलेट सीट को लिक करो, सही में, टास्क के नाम पर कुछ भी कर लो.
4/8
![बिग बॉस 14 के आखिरी एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ है जो शायद पहले देखने को नहीं मिला था. एक टास्क के दौरान एजाज खान ने जान कुमार सानू को कुछ ऐसा करने को कह दिया कि सभी देखते रह गए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08013317/bigg-boss-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 14 के आखिरी एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ है जो शायद पहले देखने को नहीं मिला था. एक टास्क के दौरान एजाज खान ने जान कुमार सानू को कुछ ऐसा करने को कह दिया कि सभी देखते रह गए.
5/8
![लग्जरी बजट टास्क के दौरान घर को फरिश्ते और शैतान में बांट दिया है. जिसमें निक्की, अली, एजाज शैतान बने थे. जिसमें बिग बॉस ने कहा कि फरिश्तों को माननी होगी शैतानों की हर बात.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08013302/bigg-boss-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लग्जरी बजट टास्क के दौरान घर को फरिश्ते और शैतान में बांट दिया है. जिसमें निक्की, अली, एजाज शैतान बने थे. जिसमें बिग बॉस ने कहा कि फरिश्तों को माननी होगी शैतानों की हर बात.
6/8
![वहीं एजाज खान को शो में शैतान बनाया गया है, और जान सानू फरिश्ता. टास्क में एजाज जान को टॉयलेट में अंदर जाने को कहते हैं. फिर वो जान को बोलते हैं कि कमोड में हाथ डाल.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08013249/bigg-boss-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एजाज खान को शो में शैतान बनाया गया है, और जान सानू फरिश्ता. टास्क में एजाज जान को टॉयलेट में अंदर जाने को कहते हैं. फिर वो जान को बोलते हैं कि कमोड में हाथ डाल.
7/8
![ये दिखाता है कि तुम कैसे इंसान हो. वहीं एक और ट्वीट में गौहर खान ने रुबीना के गेम की काफी तारीफ की. उनके मुताबिक शैतान बनाम फरिश्ते वाले टास्क में रुबीना ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए बढ़िया गेम खेला.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08013234/Bigg-boss-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये दिखाता है कि तुम कैसे इंसान हो. वहीं एक और ट्वीट में गौहर खान ने रुबीना के गेम की काफी तारीफ की. उनके मुताबिक शैतान बनाम फरिश्ते वाले टास्क में रुबीना ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए बढ़िया गेम खेला.
8/8
![वो जान को बोलते हैं कि पूरी तरह से पानी में हाथ डाल. इसके बाद वो जान को बोलते हैं कि शर्ट निकालकर हाथ पौंछ. और अगर मेरे ऊपर एक भी छींट आई तो तुझे मैं इसे चाटने को बोलूंगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08013219/bigg-boss-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वो जान को बोलते हैं कि पूरी तरह से पानी में हाथ डाल. इसके बाद वो जान को बोलते हैं कि शर्ट निकालकर हाथ पौंछ. और अगर मेरे ऊपर एक भी छींट आई तो तुझे मैं इसे चाटने को बोलूंगा.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)