Bigg Boss 14: रेड ज़ोन में डाले जाने पर भड़कीं रुबीना, पवित्रा पुनिया से हुई तीखी बहस
. पवित्रा और रुबीना इस मुद्दे पर काफी देर तक भिड़ती रहीं जिसके बाद एजाज़ खान ने बीच में आकर दोनों को शांत करवाने की कोशिश की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस 14 में वीकेंड का वार की शुरुआत से पहले प्रतिभागियों के बीच जमकर गहमा-गहमी देखने को मिली. शुक्रवार के एपिसोड में मामला तब पलटा जब एजाज़ खान को कंटेस्टेंट का तबादला करने का गोल्डन चांस मिला.
अब आगे देखते हैं कि ये तबादला घर में और क्या उलट-फ़ेर लेकर आता है?
पवित्रा की ये बातें सुनकर रुबीना का पारा चढ़ गया. उन्होंने पवित्रा को जवाब देते हुए कहा कि ये आपके हाथ में होता है कि आप दूसरों के सामने अपनी इमेज कैसी बनाते हैं. अगर टास्क के दौरान कोई हिंसा कर रहा है तो वो अपनी पर्सनालिटी का एक रूप दिखा रहा है.
एजाज़ ने बिग बॉस के आदेश के बाद जान कुमार सानू, निक्की तंबोली, पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य को रेड जोन से ग्रीन जोन में ला खड़ा किया. वहीं, इनके रेड जोन से बाहर आते ही कविता कौशिक, रुबीना दिलैक, निशांत मलकानी और जैस्मिन भसीन को ग्रीन जोन से निकलकर रेड जोन में जाना पड़ा.
पवित्रा ने रुबीना के लिए कहा- रुबीना को लगता है कि इस घर में सभी हिंसा करते हैं. उन्हें ये पता होना चाहिए कि यहां पर कोई भी गुंडा नहीं है. यहां पर सभी टास्क खेलने आए हैं. टास्क के दौरान जीतने का जज्बा दिखाते हैं. हम कोई क्रिमिनल नहीं है.
इस उलटफ़ेर से कई प्रतिभागी परेशान होते नज़र आए. जिन्हें रेड जोन में जाना पड़ा, खासकर वो दूसरे कंटेस्टेंट पर काफी तिलमिलाए. शो के एक प्रोमो में आप रेड जोन में डाली गईं रुबीना और रेड जोन से निकलकर ग्रीन जोन में लाई गई पवित्रा पुनिया के बीच तीखी बहस देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -