Bigg Boss 14: क्या वाकई शादीशुदा हैं सारा गुरपाल? सामने आया दुल्हन वाला लुक
'बिग बॉस 14' में आने के बाद सारा की शादी पर पंजाबी सिंगर तुषार कुमार ने कहा कि सारा गुरपाल सिंगल नहीं हैं. तुषार ने अपना मैरिज सर्टिफिकेज जारी करते हुए ये दावा किया था कि साल 2014 में उन्होंने सारा से शादी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा गुरपाल इस ब्राइडल सूट में किसी असली दुल्हन से कम नहीं लग रही. इन तस्वीरों में सारा गुरपाल काफी खुश दिखाई दे रही हैं.आपको बता दें कि सारा गुरपाल ना सिर्फ एक सिंगर और एक्ट्रेस हैं बल्कि वो एक फैशन डिजाइनर भी हैं. उन्होंने चंडीगढ़ से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है.
सारा गुरपाल ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दुल्हन के लिबाज़ में सारा बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. सारा के फैंस उनके इस दुल्हन वाले अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं. लाल जोड़ा सारा गुरपाल पर काफी सूट कर रहा है.
दरअसल, 'बिग बॉस' हाउस में आने के बाद सारा के बारे में खबरे उड़ रही है कि वो शादीशुदा हैं और उन्होंने इस बात को सबसे छिपा कर रखा. अब ऐसे में सारा का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'बिग बॉस' के सदस्य कभी घर में रहकर अपने लड़ाई-झगड़ो की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब ऐसे में 'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट सिंगर सारा गुरपाल (Sara Gurpal) भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -