एक्सप्लोरर
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मुंबई में रहते हैं आलीशान घर में, देखें Inside तस्वीरें

1/11

यकीनन बिपाशा और करन बेहद ही लग्जरी होम में रहते हैं. उनके घर बेहद खूबसूरत है.
2/11

बिपाशा कई बार अपने घर की बालकनी में गार्डनिंग करती भी नजर आई हैं.उन्हें पौधो से काफी प्यार है. इसलिए उनके घर में कई तरह के प्लांट्स लगाए गए हैं
3/11

लिविंग रूम में ग्लास कॉफी टेबल, झूमर और बेज रंग के सोफे काफी अट्रैक्टिव हैं.
4/11

बिपाशा ने अपने किचन को भी काफी स्पेशियस बनाया है. यहां उन्होंने दीवारो को व्हाइट टच दिया है.
5/11

बिपाशा पति करन के साथ अपने घर में काफी मस्ती करती हैं. अक्सर वे अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
6/11

बिपाशा ने अपने घर की दीवारों पर अपनी तस्वीरें भी लगाई हैं. इस दीवार पर कई फैमिली फोटोज भी हैं
7/11

बिपाशा के घर का लिविंग रूम काफी बड़ा और कंफर्टेबल है. जहां मार्डन फर्नीचर रखा गया है.
8/11

बिपाशा और करन के घर में एक विशाल टैरेस गार्डन है. जो इस कपल का फेवरेट वर्कआउट प्लेस है. इसके साथ ही इनके घर का बेडरूम और एंट्रेंस काफी लैविश है.
9/11

इनके घर का हर कोना कला और फिटनेस के लिए उनके प्यार को जाहिर करता है.
10/11

वह घर, जहां बिपाशा अपने पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ रहती है, किसी भी फिटनेस उत्साही या कलाकार के लिए एक स्वर्ग के समान है जो क्रिएटिव स्पेस के महत्व को समझता है और महत्व देता है.
11/11

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की है. ये हैप्पी मैरिड कपल हैं. हालांकि शादी के बाद से बिपाशा ने फिल्मों से दूरी बना ली है. बिपाशा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. 18 साल के करियर में उन्होंने राज, अजनबी, मेरे यार की शादी, जिस्म, दे दनादन गोल, ओमकार, धूम 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया. बिपाशा इन दिनों अपने घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपने घर की इनसाइड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिनसे ये झलक मिलती रहती है कि बिपाशा ने अपने घर को करीने से संवारा है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion