बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड में आकर 17 सालों में इतने बदल गए 'मैडी'
एक समय मैडी की बैक 2 बैक तीन फिल्में सुपरहिट हुईं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल में ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर आई वेब सीरिज 'ब्रीथ' में मैडी काम कर चुके हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
मैडी के चेहरे पर एक खास बात है जो उन्हें अलग बनाती है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वो है उनके चेहरे की मुस्कान. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इनमें ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती', 'गुरू' और '3 इडियट्स' थी. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
फिर माधवन ने साल 2000 में तमिल फिल्म 'Alaipayuthey' में भी काम किया. बता दें कि यह फिल्म रोमांस से भरपूर थी. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत जी टीवी के शो 'बनेगी अपनी बात' से की थी. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
साल 2016 में आई फिल्म 'साला खड़ूस' में उन्होंने बॉक्सिंग कोच का किरदार निभाया था. फिल्म में उनका साथ ऋितिका सिंह दे रही थीं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
आपको बता दें कि मैडी आज 48 साल के हो गए हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
तमिल फिल्मों से लाइट-कैमरा और एक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले मशहूर अभिनेता आर माधवन आज 48 साल के हो गए हैं. माधवन के दीवाने सिर्फ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी लाखों की तादाद में हैं. माधवन ने आज से 17 साल पहले रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद से उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दीं, जिसमें 'रंग दे बसंती', 'गुरू', '3 इडियट्स' और 'साला खड़ूस' जैसी फिल्में शामिल हैं.
फिल्म में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. पहली फिल्म से ही वो लोंगों के पसंदीदा कलाकार बन गए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -