Birthday Special: 'रंगीला', 'सत्या' से लेकर 'सरकार' तक, RGV ने साबित किया वो हैं बॉलीवुड के वर्सेटाइल डायरेक्टर
रंगीला: राम गोपाल वर्मा की फिल्मों का जब भी जिक्र आएगा उनमें 'रंगीला' उन फिल्मों में सबसे आगे की दौड़ में रहेगी. इस फिल्म में अमिर खान, उर्मिला मातोडंकर जैकी श्रॉफ ने एक साथ काम किया था. यह फिल्म हर मौसम की बेहतरीन म्यूजिकल फिल्मों में से एक है. फिल्म के कलाकारों की टॉप की एक्टिंग के अलावा 'रंगीला रे' और 'है रामा' जैसे ट्रैक आज के दौर में भी काफी लोकप्रिय है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी: अंडरवर्ड के ऊपर आधारित एक राम गोपाल वर्मा की एक और बेहतरीन फिल्म थी 'कंपनी'. इस फिल्म ने अजय देवगन, मनीषा कोइराला जैसे बड़े नाम तो जरूर थे मगर कंपनी फिल्म से जिस एक्टर का नाम सबसे ज्यादा उभर कर आया वह थे विवेक ओबराय. मुंबई के अंडरवर्ड को ड्रामे के तौर पर जबरदस्त तरीके से पेश करने वाली फिल्म कंपनी, आज भी लोगों के जेहन में विवेक ओबराय की दमदार परफॉर्मेंस के तौर पर याद की जाती है.
भूत: इस में कोई दो राय नहीं है कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत' बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन ने यह साबित कर दिया था कि वह एक वर्सिटाइल डायरेक्टर हैं. इसके अलावा उर्मिला मांतोडंकर, अजय देवगन, नाना पाटेकर और रेखा की जबरदस्त एक्टिंग और डरवाने सीन आज 15 साल बाद भी आपको डरने के लिए मजबूर कर देंगे.
सत्या: मुंबई के अंडरवर्ड पर फिल्म 'सत्या' आधारित राम गोपाल वर्मा की तरफ से बनाई गई एक मास्टरपीस थी. इस फिल्म में 'भीखू मात्रे' के किरदार में मनोज वाजपेयी ने एक्टिंग की शोहरत जो मुकाम हासिल किया वह आज भी बरकरार है. रामगोपाल वर्मा अपनी फिल्मों में यादगार संगीत भी देने के लिए जानें जाते हैं. फिल्म का मशूहर गाना 'सपने में मिलती है' हमेशा लोगों के जेहन में ताजा रहेगा.
सरकार: सरकार फिल्म में अमिताभ बच्चन एक डॉन के रोल में नज़र आए थे. राम गोपाल वर्मा और अमिताभ के जीवन की बेहतरीन फिल्मों में इसे गिना जाता है. माना जाता है कि ये फिल्म 'गॉडफादर' से प्रेरित है. कहा तो ये भी जाता है कि फिल्म में अमिताभ का किरदार बाला साहेब ठाकरे से प्रेरित था. फिल्म की सिग्नेचर टोन, सिनेमेट्रोग्राफी और अभिनय काफी चर्चाओं में रहा था. इसके बाद सरकार राज और सरकार-3 भी आईं लेकिन सरकार जैसी कामयाबी हासिल नहीं कर सकीं.
दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का आज जन्मदिन है. आज राम गोपाल वर्मा 56 साल के हो जाएंगे. राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों में अंडरवर्ड और गैंग्स्टर्स की काहानियों को काफी अहमियत देते आए हैं. उन्हें एक ऐसा फिल्ममेकर के तौर पर भी जाना जाता है हो साउथ फिल्मी इंडस्ट्री से आ कर बॉलीवुड में अपना बड़ा नाम बनाया. उन्होंने अपने इस करियर में लगभग तीन दशक तक फिल्म मेकिंग में अपना योगदान दिया है. इस दिग्गज फिल्ममेकर ने बॉलीवुड के प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड फिल्मफेयर को अपने नाम किया. आइए जानते हैं उनकी इन मशूहर फिल्मों के बारे में.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -