गुजरात और हिमाचल की दोहरी जीत के बाद जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने पीएम मोदी के नेतृत्व में गुजरात और हिमाचल के चुनाव जीत लिए हैं. गुजरात में एक समय संघर्ष करती नज़र आ रही बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. ऐसे में पार्टी की टॉप लीडरशिप से लेकर कार्यकर्ताओं तक हर किसी में जोश भर गया है और चारों ओर जश्न का माहौल है. उसी की तस्वीरें देशभर से आ रही हैं. इस पहली तस्वीर में आप देश के पीएम को संसद पहुंचने के बाद जीत का साइन यानी विक्ट्री साइन दिखाते देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर में आप गुजरात के ढोकला और फाफड़ा जैसे मशहूर व्यंजन देख सकते हैं. खुशी की लहर के बीच कार्यकर्ताओं को इनका स्वाद भी चखने को मिला.
ऐसी शानदार जीत के बाद पीएम मोदी के लिए साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की राह आसान होने की संभावना है. सभी तस्वीरें ANI के ट्विटर हैंडल से ली गई हैं.
गुजरात और हिमाचल के इस रिजल्ट का देश की राजनीति पर सीधा असर पड़ेगा. गुजरात की गद्दी छोड़ दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी के लिए गुजरात चुनाव सीधे उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला था.
68 सीटों वाले हिमाचल में पार्टी 40 से अधिक सीटों पर आगे है. राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को पता ही होगा कि हिमाचल वो राज्य है जो हर पांच साल में कांग्रेस और बीजेपी को अदल-बदल कर मौका देता रहता है.
पार्टी की जीत के जोश से झूमती इन महिलाओं की खुशी को आप साफ देख सकते हैं. आपको बता दें की पार्टी ने हिमाचल प्रदेश को भी कांग्रेस से छीनकर अपनी झोली में डाल लिया है.
मोदी के नेतृत्व वाले राज्य गुजरात को पार्टी एक बार फिर अपनी झोली में डाल लेगी. इसे लेकर कहीं ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं, तो कहीं नाच गाना हो रहा है.
बीजेपी के देशभर के दफ्तरों में जश्न का माहौल है.
शाम तक नतीजे साफ हो जाएंगे. जीत की महक ने कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया है.
आपको बात दें कि गुजरात में कुल 182 सीटें हैं और बहुतम का आंकड़ा 92 का है. यहां बीजेपी 100 सीटों से अधिक सीटों पर आगे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -