नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी, हाल ही में इन बयानों को लेकर हुआ था विवाद!
बाद में ओम पुरी अपने बयान पर माफी मागंते हुए कहा था, मैं अपनी गलती मानता हूं और सजा का हकदार हूं. मैं चाहता हूं कि सेना मुझ पर मुकदमा चलाए और मेरा कोर्ट मार्शल किया जाए. मैं रचनात्मक सजा चाहता हूं. सेना मुझे हथियार चलाना सिखाए, मुझे उसी स्थान पर भेजा जाए जहां बहादुर जवान ने देश की खातिर अपने प्राण दिए. मैं नहीं चाहता कि मुझे माफ किया जाए. मैं देश से अनुरोध करता हूं कि मुझे सजा दी जाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओम पुरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. ओम पुरी 66 साल के थे. आज सुबह ओम पुरी ने आखिरी सांस ली. हाल ही में ओम पुरी अपने कई बयानों को लेकर विवादों में रहे थे.
पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर दिए बयान में ओम पुरी का कहना था कि अवैध तरीके से नहीं बल्कि वीजा लेकर भारत में आते हैं ये कलाकार.
सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ दिन बाद ओम पुरी ने टेलीविजन चैनल पर एक बहस के कहा था क्या हम उन्हें सेना में शामिल होने के लिए मजबूर करते है? मेरे पिता भी सेना में थे…हमें उन पर (जवानों) गर्व है. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप भारत और पाकिस्तान को इजरायल और फिलीस्तीन बनाना चाहते हैं.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -