एक्सप्लोरर
अनारकली ऑफ़ आरा के प्रमोशन के दौरान होली के रंग में रंगी स्वरा भास्कर
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07074315/FotorCreated112.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/11
![ये तस्वीरें इस माह रिलीज हो रही फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' के प्रमोशन के दौरान की हैं. इस दौरान फिल्म की लीड स्वरा भास्कर ने जमकर मस्ती की. उन्होंने होली के रंग भी उड़ाए. वैसे तो स्वरा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं लेकिन बताते चलें कि साल 2016 में उन्होंने निल बटे सन्नाटा जैसा शानदार फिल्म दी है. वहीं वे रांझणा और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में अपनी सहायक भूमिका के लिए काफी सराही गईं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07074119/FotorCreated111.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीरें इस माह रिलीज हो रही फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' के प्रमोशन के दौरान की हैं. इस दौरान फिल्म की लीड स्वरा भास्कर ने जमकर मस्ती की. उन्होंने होली के रंग भी उड़ाए. वैसे तो स्वरा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं लेकिन बताते चलें कि साल 2016 में उन्होंने निल बटे सन्नाटा जैसा शानदार फिल्म दी है. वहीं वे रांझणा और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में अपनी सहायक भूमिका के लिए काफी सराही गईं.
2/11
![सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट के खिलाफ फिल्मों के निर्देशकों के विरोध को सही ठहराते हुए संदीप ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073844/Capture91.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट के खिलाफ फिल्मों के निर्देशकों के विरोध को सही ठहराते हुए संदीप ने कहा, "उनका विरोध गलत नहीं है. इससे फिल्म भी प्रभावित होती है, लेकिन फिल्म का समय पर रिलीज न होना निर्माता के लिए नुकसानदेह होता है. हिंदुस्तान में आपको अगर फिल्म रिलीज करनी है, तो आपको सेंसर बोर्ड की माननी होगी."
3/11
![निर्माता ने कहा कि सेंसर ने इसके बाद भी फिल्म के कुछ शब्दों को काटा और इसका विरोध करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073840/Capture83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निर्माता ने कहा कि सेंसर ने इसके बाद भी फिल्म के कुछ शब्दों को काटा और इसका विरोध करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा, "अगर इसका विरोध होता है, तो फिल्म का रिलीज होना अटक जाता है. ऐसे में मैंने जो निवेश किया है, उसे निश्चित तौर पर खतरा होता. मैं इस प्रकार की स्थितियों का सामना नहीं करना चाहता. इसलिए, सेंसर बोर्ड ने जो भी कहा, मैंने माना है."
4/11
![संदीप ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073837/Capture74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संदीप ने कहा, "मुझे पता था कि इन दृश्यों के लिए सेंसर बोर्ड से स्वीकृति नहीं मिलेगी और इसलिए, मैंने इन्हें काटकर ही प्रमाण के लिए सेंसर के पास भेजा. एक निर्माता के तौर पर मैं किसी भी किस्म का खतरा मोल लेना नहीं चाहता."
5/11
![ऐसा सुना जा रहा है कि कई फिल्म निर्माता सेंसर बोर्ड के डर से अपनी फिल्मों के कुछ दृश्यों को स्वयं ही काट रहे हैं, ताकि उन्हें बोर्ड से प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत न करनी पड़े. इस फॉर्मूले को अपनी फिल्म पर अपनाने के बारे में संदीप कपूर ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073834/Capture64.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा सुना जा रहा है कि कई फिल्म निर्माता सेंसर बोर्ड के डर से अपनी फिल्मों के कुछ दृश्यों को स्वयं ही काट रहे हैं, ताकि उन्हें बोर्ड से प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत न करनी पड़े. इस फॉर्मूले को अपनी फिल्म पर अपनाने के बारे में संदीप कपूर ने कहा, "मैंने फिल्म के कुछ दृश्य काटे हैं. इसको लेकर मेरा निर्देशक अविनाश और अभिनेत्री स्वरा भास्कर से विवाद भी हुआ था."
6/11
![फिल्म के लीक हुए दृश्यों के खिलाफ निर्माता ने दिल्ली पुलिस के पास एक एफआईआर दर्ज की है. इसमें हुई कार्रवाई के बारे में संदीप ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073832/Capture55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म के लीक हुए दृश्यों के खिलाफ निर्माता ने दिल्ली पुलिस के पास एक एफआईआर दर्ज की है. इसमें हुई कार्रवाई के बारे में संदीप ने कहा, "दिल्ली पुलिस ने हमारी शिकायत को आपराधिक शाखा (क्राइम ब्रांच) को भेजा है और इसमें तीन से चार दिनों का समय लगेगा. इस संदर्भ में पुलिस ने यूट्यूब को भी एक पत्र लिखा है."
7/11
![निर्माता ने कहा कि इन वेबसाइटों का पता उन्होंने भारत में एक कंपनी के जरिये लगाया. यह कंपनी इसी चीज में पारंगत है. इस सप्ताह तक हमें हाई कोर्ट से आदेश मिल जाएंगे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073828/Capture410.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निर्माता ने कहा कि इन वेबसाइटों का पता उन्होंने भारत में एक कंपनी के जरिये लगाया. यह कंपनी इसी चीज में पारंगत है. इस सप्ताह तक हमें हाई कोर्ट से आदेश मिल जाएंगे.
8/11
![संदीप ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073824/Capture311.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संदीप ने कहा, "ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान निर्माता का होता है. हमने चेन्नई हाई कोर्ट में 1900 गैर-कानूनी वेबसाइटों के खिलाफ याचिका दायर की है, ताकि हम इन वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा सकें. इससे फिल्मों की पाइरेसी रोकी जा सकेगी."
9/11
![फिल्म को लीक होने से बचाने के बारे में संदीप ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073820/Capture211.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म को लीक होने से बचाने के बारे में संदीप ने कहा, "इस घटना के बाद हमने निश्चित तौर पर कई कदम उठाए हैं, ताकि हमें इस तरह की स्थितियों का सामना न करना पड़े."
10/11
![स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' के निर्देशक अविनाश दास को कुछ दृश्यों के लीक होने के बाद पूरी फिल्म के लीक होने की चिंता सताने लगी है, क्योंकि इससे पहले 'उड़ता पंजाब' जैसी कुछ फिल्में रिलीज होने से पहले ही लीक हो गई थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073816/Capture113.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' के निर्देशक अविनाश दास को कुछ दृश्यों के लीक होने के बाद पूरी फिल्म के लीक होने की चिंता सताने लगी है, क्योंकि इससे पहले 'उड़ता पंजाब' जैसी कुछ फिल्में रिलीज होने से पहले ही लीक हो गई थीं.
11/11
![बताते चलें कि फिल्म के कुछ दृश्यों के लीक होने से परेशान हुए निर्माता संदीप कपूर का कहना है कि वह फिल्म को लीक होने से बचाने के लिए हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. संदीप ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने फिल्म की पाइरेसी करने वाली 1900 गैर-कानूनी वेबसाइटों के खिलाफ चेन्नई हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/07073811/Capture54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताते चलें कि फिल्म के कुछ दृश्यों के लीक होने से परेशान हुए निर्माता संदीप कपूर का कहना है कि वह फिल्म को लीक होने से बचाने के लिए हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. संदीप ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने फिल्म की पाइरेसी करने वाली 1900 गैर-कानूनी वेबसाइटों के खिलाफ चेन्नई हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion