एक्सप्लोरर
इन डिमांड्स के चलते शाहरूख खान से लेकर सलमान खान तक आए चर्चा में

1/6

आजकल बॉलीवुड सितारों की डिमांड्स बढ़ती जा रही हैं जिस कारण वे खूब चर्चा में आ रहे हैं. इससे पहले हमने आपको बताया था कि कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो शूटिंग से पहले हाई डिमांड करती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं उन हीरोज के बारे में जो ऐसी डिमांड करते हैं कि जानकर आप भी चौंक जाएंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
2/6

रितिक रोशन- रितिक अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वे ट्रैवल के समय अपने पर्सनल शेफ को साथ रखते हैं. साथ ही वे आउटडोर लोकेशन पर बेस्ट जिम भी बुक करवाते हैं ताकि जिम का रूटीन ना टूटे. फोटोः इंस्टाग्राम
3/6

आमिर खान- इसमें कोई दोराय नहीं कि आमिर खान पर्दे पर आने से पहले खूब एक्सपेरिमेंट करते हैं ताकि फिल्म सुपरहिट हो. खबरों के मुताबिक, हाल ही में उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म के लिए 70 फीसदी फिल्म के प्रोफिट की डिमांड कर डाली है. इतना ही नहीं, आमिर खान ने डायरेक्टर्स को निर्देश दिया हुआ है कि उनका कोई भी लो एंगल शॉट नहीं लिया जाएगा. फोटोः इंस्टाग्राम
4/6

अक्षय कुमार- खबरों के मुताबिक, अक्षय ने अपने निर्माताओं को पहले ही साफ कह रखा है कि वे संडे को काम नहीं करेंगे. इतना ही नहीं, अक्षय ने ये भी कहा हुआ है कि वे सुबह जल्दी उठकर शूटिंग कर सकते हैं लेकिन लेट नाइट शूटिंग नहीं करेंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
5/6

सलमान खान- खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने अपने फिल्म क्लॉज में ‘नो किसिंग’क्लॉंज को शामिल किया हुआ है. साथ ही सलमान खान फिटनेस फ्रिक हैं उन्होंने ये भी साफ किया हुआ है कि अगर आउटडोर शूटिंग होती है तो उनको जिम के सभी इक्यूपमेंट्स चाहिए. फोटोः इंस्टाग्राम
6/6

शाहरूख खान- शाहरूख ने भी अपनी क्लॉज बुक में ‘नो किसिंग’ रूल को शामिल किया हुआ है. लेकिन ‘जब तक है जान’ फिल्म में उन्होंने दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा की रिक्वेस्ट पर इस रूल को ब्रेक कर दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
दिल्ली NCR
Advertisement
