जब 90 के दशक की फेमस फिल्मों का रीमेक बनाना पड़ा महंगा, बुरी तरह फ्लॉप हुईं ये फ़िल्में
हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 को कड़ी आलोचना झेलना पड़ रही है. दर्शकों और क्रिटिक्स ने इस फिल्म को वाहियात बताते हुए आड़े हाथों लिया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक का ऐसा हाल हुआ हो...इससे पहले भी 90 के दौर की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक लोगों को पसंद नहीं आए थे. आइए जानते हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआग : साल 2007 में आई रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘आग’ सुपरफ्लॉप साबित हुई थी. यह फिल्म अपने समय की मशहूर फिल्म शोले की रीमेक थी. इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे.
ज़ंजीर: सन 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘जंजीर’ जहां अमिताभ बच्चन के करियर के लिए लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. वहीं, इसके बाद साल 2013 में आई रामचरण तेजा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ज़ंजीर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
आग : साल 2007 में आई रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘आग’ सुपरफ्लॉप साबित हुई थी. यह फिल्म अपने समय की मशहूर फिल्म शोले की रीमेक थी. इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे.
अग्निपथ : सन 90 में रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ बॉलीवुड की लीजेंड्री फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में आपको अमिताभ, मिथुन से लेकर डैनी डेन्जोंगपा की शानदार एक्टिंग आज भी प्रभावित कर देगी. इसके बाद साल 2012 में आई अग्निपथ की रीमेक में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त नज़र आए थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी.
हिम्मतवाला : जितेन्द्र और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘हिम्मतवाला’ सन 1983 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी. हालांकि, इसके बाद आई साजिद खान की हिम्मतवाला बॉलीवुड की सर्वाधिक फ्लॉप फिल्मों में से एक साबित हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -