Sushmita Sen से लेकर Bobby Deol तक, 2020 में इन बॉलीवुड स्टार्स ने OTT पर किया धमाकेदार डेब्यू
2020 सिनेमा के लिहाज़ से कई सारे बदलाव लाया. कोरोना लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में ताले लग गए और ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन के नए साधन के रूप उभरकर सामने आए. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कई ऐसे सितारे भी उभरकर सामने आए जिन्हें बॉलीवुड में लंबे समय तक काम नहीं मिला लेकिन वेबसीरीज में उनका धमाकेदार डेब्यू रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुष्मिता सेन: लंबे समय से बड़े पर्दे पर गायब रहीं सुष्मिता ने वेबसीरीज आर्या से धमाकेदार डेब्यू किया. उन्हें आर्या सरीन के किरदार में बेहद पसंद किया गया. यह सीरीज डच सीरीज पेनोजा की इंडियन रीमेक थी. आर्या की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स अब इसका सेकंड पार्ट बना रहे हैं.
बॉबी देओल: फिल्मों में लंबे समय से सक्सेस की राह देख रहे बॉबी देओल के लिए भी ओटीटी प्लेटफॉर्म वरदान साबित हुआ. उन्होंने 'क्लास ऑफ़ 83' से डिजिटल डेब्यू किया.
इसके बाद उनकी अगली वेबसीरीज 'आश्रम' और 'आश्रम 2' रिलीज हुई जिसमें उन्होंने विवादित बाबा निराला की भूमिका निभाई.
अभिषेक बच्चन: बॉलीवुड फिल्मों में मनचाही सफलता ना हासिल करने वाले अभिषेक ने भी 2020 में 'ब्रीद: इंटू द शैडोज़' वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू किया.उन्होंने इसमें साइकेट्रिस्ट की भूमिका निभाई जिसकी बेटी को किडनेप कर लिया जाता है. इस रोल में अभिषेक को काफी पसंद किया गया.
अरशद वारसी: 'गोलमाल', 'धमाल', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों में कॉमेडी कर चुके अरशद वेबसीरीज 'असुर' में बिलकुल अलग और सीरियस अवतार में नजर आए. इस क्राइम थ्रिलर में उन्होंने धनंजय राजपूत का किरदार निभाया.
करिश्मा कपूर : करिश्मा ने मॉडर्न पेरेंटिंग पर बनी वेबसीरीज 'मेंटलहुड' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया. इसमें उन्हें मीरा शर्मा के रोल में काफी सराहना मिली. करिश्मा कई सालों से किसी बॉलीवुड फिल्म में नज़र नहीं आई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -