फिल्म हिट होते ही इन बॉलीवुड स्टार्स के बढ़े भाव, झट से बढ़ा दी अपनी फीस
बॉलीवुड सितारे अक्सर अपनी फीस के कारण चर्चा में रहते हैं. इन सितारों को फिल्मों में काम करने के करोड़ों रुपए मिलते हैं. इंडस्ट्री में एक और चलन जोरों पर है और वो ये है कि सितारे कुछ हिट फ़िल्में देने के बाद ही अपनी फीस बढ़ा देते हैं. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना रनौत: क्वीन कंगना की बात ही अलग है. फिल्म क्वीन से उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली पहली अभिनेत्री बन गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,'थलाइवी' के लिए कंगना को पूरे 24 करोड़ रुपए फीस में मिल रहे हैं. इस फिल्म में वह जयललिता के किरदार में हैं.
रणबीर कपूर: 2018 में आई फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबकी बोलती बंद कर दी थी. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त का किरदार निभाया था. फिल्म हिट रही थी जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर ने अपनी विज्ञापनों की फीस 3 करोड़ से बढ़ाकर 6 करोड़ रुपए कर दी थी.
दीपिका पादुकोण: 'पद्मावत' की मेकिंग के दौरान दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री थीं. वह इस फिल्म में काम करने के लिए 13 करोड़ रुपए चार्ज कर रही थीं जबकि रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को 10-10 करोड़ रुपए मिल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के हिट होने के बाद दीपिका ने अपनी फीस और बढ़ा दी थी. उन्हें फिल्म 83 के लिए 14 करोड़ रुपए मिल रहे हैं.
रणवीर सिंह: जैसा कि हमने आपको बताया कि 'पद्मावत' में खिलजी के रोल के लिए रणवीर को 10 करोड़ रुपए की फ़ीस मिली थी. इस फिल्म में अपने रोल के लिए तारीफें बटोरने के बाद रणवीर ने अपनी फ़ीस बढ़ा दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म 83 के लिए 13 करोड़ की फीस दी गई है.
आयुष्मान खुराना: हटके सब्जेक्ट पर फ़िल्में करने वाले आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल की सक्सेस के बाद अपनी फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह पहले 2 करोड़ रुपए चार्ज करते थे लेकिन लेकिन अब उन्हें फ़ीस के तौर पर 10 करोड़ रुपए मिल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -