इन बॉलीवुड सितारों ने लिया 9 से 5 की जॉब को छोड़ने का रिस्क और बन गए एक्टर
परिणीति चोपड़ा :एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा बॉलीवुड के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली हैं जिनमें - 'संदीप और पिंकी फरार', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' और 'सायना' शामिल हैं. आपको बता दें कि परिणिति ट्रिपल ग्रेजुएट हैं वो भी ऑनर्स डिग्री के साथ. फिल्मों में आने से पहले परिणिति भी पीआर और मार्केटिंग कंपनी के लिए जॉब किया करती थीं. हालांकि, परिणित ने भी रिस्क उठाया और 2011 में आई फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया, तब का समय है और आज का समय है. परिणिति आज बॉलीवुड की एक स्थापित कलाकार बन चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजॉन अब्राहम : बॉलीवुड में डेब्यू से पहले जॉन अब्राहम भी जॉब में थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्मों में आने से पहले जॉन ना सिर्फ मॉडलिंग किया करते थे बल्कि वह एक एड एजेंसी में मीडिया प्लानर का काम भी देखते थे. आपको बता दें कि जॉन के पास इकोनॉमिक्स में बैचलर्स डिग्री है साथ ही उन्होंने मैनेजमेंट साइंसेज में मास्टर्स डिग्री ली हुई है.
विक्की कौशल : पेशे से इंजिनियर विक्की कौशल के पास कोर्स ख़त्म करने के बाद कई कंपनियों से जॉब के ऑफर आए थे. हालांकि, विक्की ने इन सभी ऑफर्स को ठुकराते हुए अपना पूरा फोकस थियेटर पर लगाया और आज विक्की बॉलीवुड के ए लिस्टर अभिनेताओं में से एक हैं.
आयुष्मान खुराना : फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में धमाल मचा चुके एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्मों में आने से पहले रेडियो जॉकी, वीजे और टीवी प्रेजेंटर की जॉब भी कर चुके हैं.
रणवीर सिंह : एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कॉपीराइटर की नौकरी किया करते थे. रणवीर ने अपनी 9 से 5 वाली नौकरी छोड़ बॉलीवुड में आने के लिए संघर्ष किया था. फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रणवीर आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं.
बॉलीवुड में एक अदद रोल पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. ऐसा ही कुछ हमारे स्टार्स के साथ भी है. चाहे रणवीर सिंह हों या परिणिति चोपड़ा इन सभी स्टार्स ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाने के लिए अपने जीवन का एक बहुत बड़ा रिस्क उठाया था. यह रिस्क था अपने कम्फर्ट जोन यानी लगी लगाई नौकरी छोड़ने का रिस्क उठाना और बॉलीवुड में अपना मुकाम पाने के लिए संघर्ष करना...आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल करने के लिए यह रिस्क उठाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -