बॉलीवुड स्टार्स जिनकी मौत के बाद रिलीज़ हुईं उनकी आखिरी फ़िल्म
सुशांत सिंह राजपूत: 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित घर पर मृत मिले सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' उनकी आखिरी फिल्म थी. उनकी मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद इस फिल्म को 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ़ स्कोर्पियंस' जनवरी 2021 में रिलीज़ हो सकती है. उनकी यह फिल्म बेहद खास होगी क्योंकि उनके निधन के बाद ये उनकी आखिरी फिल्म है. इरफान का 29 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था. उनसे पहले भी कई सितारे रहे हैं जिनके निधन के बाद उनकी फ़िल्में रिलीज़ हुईं और दर्शकों के दिल में उनकी यादें ताज़ा कर गईं. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...
श्रीदेवी: 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की अचानक मौत से उनके फैन्स बेहद दुखी हो गये थे. श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नज़र आई थीं जिसका उनका एक कैमियो था. यह फिल्म दिसंबर, 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे.
दिव्या भारती: 90 के दशक में तेज़ी से टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकीं दिव्या भारती की मौत काफी दर्दनाक थी. 19 साल की उम्र में 1993 में उनकी अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स दहल गए थे. उनकी आखिरी फिल्म उनकी मौत के 9 महीनों बाद रिलीज़ हुई थी जिसका नाम शतरंज था. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.
ओम पुरी: 6 जनवरी, 2017 को ओम पुरी की हार्टअटैक से मौत हो गई थी. उनकी मौत के एक महीने पहले उन्होंने फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी की थी जो कि 25 जून, 2017 को रिलीज़ हुई थी.
राजेश खन्ना: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने तीन दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया लेकिन 18 जुलाई, 2012 को उनकी मौत कैंसर से हो गई. उनकी मौत के 2 साल बाद उनकी आखिरी फिल्म 'रियासत' रिलीज़ हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -