जब परदे पर खुद से बड़े अभिनेता की मां बनीं ये अभिनेत्रियां, खुद देख लीजिए तस्वीरें
बॉलीवुड में कुछ भी संभव है. ऐसे में हम आपसे ये कहें कि कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अपने हम उम्र या अपने से बड़े उम्र के अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया है तो हैरान मत होइएगा. जी हां. कई ऐसी फ़िल्में हैं जिनमें मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियां बेटे बने अभिनेता से उम्र में छोटी हैं. आइए आपको बताते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहिणी हत्तंगड़ी: रोहिणी ने ही फिल्म दामिनी(1993) में ऋषि कपूर की मां का रोल भी निभाया था. तब दोनों की उम्र में बस एक साल का अंतर था. रोहिणी 42 साल तो ऋषि कपूर 41 साल के थे.
सुप्रिया कार्णिक: फिल्म 'यादें' में ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाने वालीं सुप्रिया कार्णिक अपने से एक साल बड़े ऋतिक रोशन की मां बनी थीं. तब ऋतिक 27 साल के तो सुप्रिया 26 साल की ही थीं.
वहीदा रहमान: वहीदा रहमान ने फिल्म 'नमक हलाल'(1982) में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था. तब वह बिग बी से केवल चार साल बड़ी थीं. यानी उनकी उम्र 44 साल तो बिग बी की उम्र 40 साल थी. वहीदा 1976 में आई फिल्म 'अदालत' में अमिताभ की पत्नी का रोल निभा चुकी थीं.
रोहिणी हत्तंगड़ी: फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाने वालीं रोहिणी हत्तंगड़ी उस वक्त उम्र में उनसे 8 साल छोटी थीं. तब रोहिणी 39 तो अमिताभ बच्चन 48 साल के हैं.
रीमा लागू: फिल्म 'वास्तव' में 41 साल की रीमा लागू ने खुद से बस एक साल छोटे संजय दत्त की मां की भूमिका निभाकर सबको चौंका दिया था. तब संजय 40 साल के तो रीमा 41 साल की थीं.
शेफाली शाह: फिल्म 'वक्त:द रेस अगेंस्ट टाइम' में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाने वाली शेफाली ने इसी फिल्म में अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाया था. अक्षय शेफाली से उम्र में 5 साल बड़े हैं. उस वक्त शेफाली 33 साल की थीं जबकि अक्षय की उम्र 38 साल के थे.
नर्गिस दत्त: दिग्गज अदाकारा नर्गिस ने फिल्म 'मदर इंडिया'(1957) में सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां का किरदार निभाया था. आपको बता दें कि तब नर्गिस की उम्र 28 साल थी. सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की उम्र भी तब 28 साल थी मतलब ये तीनों एक ही उम्र के थे. इस फिल्म के बाद नर्गिस और सुनील दत्त की शादी हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -