Karishma Kapoor से लेकर Jacqueline Fernandez तक, बिजनेसवुमेन भी हैं ये अभिनेत्रियां
1) जैकलिन फर्नांडीज: जैकलिन ने एक फ्रेश जूस और बेवरेज कंपनी रॉ प्रेसरी में इंवेस्ट किया हुआ है जो कि सूप, फ्रेश जूस, नारियल पानी और स्मूदीज जैसी चीज़ें बेचती है.(Pic credit: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App6) करिश्मा कपूर: करिश्मा ने पॉपुलर ई-कॉमर्स पोर्टल Babyoye में इंवेस्ट किया हुआ है जो कि महिलाओं और बेबी केयर के प्रोडक्ट्स बेचता है. इस पोर्टल में करिश्मा के सबसे ज्यादा 25% शेयर हैं.(Pic credit: Instagram)
5) शिल्पा शेट्टी: शिल्पा ने हाल ही में मुंबई में अपना आलीशान रेस्त्रां खोला है जिसकी चर्चा इन दिनों काफी हो रही है. इसके अलावा वह स्पा और वेलनेस चेन भी चलाती हैं जिसका नाम IOSIS है. (Pic credit: Instagram)
आजकल मल्टीटास्किंग का ज़माना है. ऐसे में हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी केवल एक्टिंग तक ही सीमित नहीं हैं. एक्टिंग के अलावा इन अभिनेत्रियों ने कई बिजनेस में भी इंवेस्ट कर रखा है. तो चलिए जानते हैं किस एक्ट्रेस ने कहां इनवेस्टमेंट किया हुआ है. (Pic credit: Instagram)
4) सोनम कपूर: अपनी फ़ैशन डिज़ाइनर बहन रिया के साथ मिलकर सोनम ने हाई स्ट्रीट क्लोदिंग लेबल Rheason लॉन्च किया है. (Pic credit: Instagram)
2) अनुष्का शर्मा: सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अनुष्का सफल प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपने भाई कार्नेश शर्मा के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसका नाम क्लीन स्लेट फिल्म्स है. अनुष्का के इस प्रोडक्शन हाउस के तहत एनएच-10, परी जैसी फिल्मों के अलावा पाताल लोक और बुलबुल जैसी वेब सीरीज भी बनी हैं जो कि बेहद सफल साबित हुई थीं.(Pic credit: Instagram)
3) कटरीना कैफ: कटरीना ने ब्यूटी ब्रांड नायका के साथ मिलकर अपना मेकअप ब्रांड Kaybeauty लॉन्च किया था जिसे अब एक साल का समय हो चुका है.(Pic credit: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -