करण जौहर से लेकर दीपिका तक बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटी भी हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार, जानें और कौन है इनमें शामिल
डिप्रेशन कोई बीमारी नहीं है बल्कि ये दिमाग की स्थिति है. इससे उभरने के लिए मरीज की मदद करना और उसका साथ देना बहुत जरूरी है. सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में हिमांशु कोहली से अपने ब्रेकअप और डिप्रेशन में जाने की बात को स्वीकारा था. लेकिन क्या आप जानते हैं नेहा अकेली ऐसी सेलब्रिटी नहीं हैं बल्कि ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने डिप्रेशन में जाने की बात को स्वीकारा. चलिए जानते हैं किन सितारों को हो चुका है डिप्रेशन. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर बायोपोलर डिस्ऑर्डर से चार साल तक शिकार रहीं. इस बीच उन्होंने बताया था कि एक साल तक उन्हें होश नहीं था उनके साथ क्या घट रहा है.
दंगल एक्ट्रेस जाहिरा वसीम भी चार साल तक डिप्रेशन में रहीं. यहां तक की उन्हें हॉस्पिटलाइज भी होना पड़ा. वे एक-एक वीक तक सो नहीं पाती थीं. उन्होंने इसके लिए दवाएं भी लीं.
रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं.
मनीषा कोइराला को भी कैंसर के कारण क्लीकनिकल डिप्रेशन हुआ था.
सिंगर और म्यूजिशियन हनी सिंह भी बायोपोलर डिस्ऑर्डर का शिकार लगभग दो साल तक रहे.
क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. 10 ईयर चैलेंज के दौरान अपनी 22 साल की फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने ये बात कही.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शईन भट्ट ने डिप्रेशन डे पर बताया कि वे इसका शिकार हो चुकी हैं. इन्हें 12 साल की उम्र से ये था और सोसाइडल टेडेंसी थी.
करण जौहर भी ये बात स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें क्लीनिकल डिस्ऑर्डर हो चुका है.
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज 15 साल तक बॉडी डिस्मॉर्फिक डिस्ऑरर्डर का शिकार रहीं जिसके कारण वे डिप्रेशन में रहीं. उन्होंने कुछ साल पहले ही इस बात को स्वीकार किया.
दीपिका पादुकोण ने ना सिर्फ डिप्रेशन की बात को स्वीकारा था बल्कि उन्होंने इसके लिए मुहिम भी चलाई. इनकी फाउंडेशन इसके लिए काम भी कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -