एक्सप्लोरर
आपकी ये फेवरेट हसीनाएं हैं शादीशुदा, लेकिन आज भी रहती हैं सिंगल

1/9

‘मेरे यार की शादी है’ फिल्म से मशहूर हुई ट्यूलिप जोशी की शादी पंजाब रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में आर्मी कमिशन ऑफिसर के पद पर 6 साल से तैनात कैप्टटन विनोद नय्यर से हो चुकी है. फोटोः इंस्टाग्राम और फेसबुक
2/9

मॉडल से अभिनेत्री बनी वालुस्चा डि सुजा की शादी डिजाइनर मार्क रॉबिन्सन के साथ हुई थी. इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं. 2013 में दोनों ने तलाक की घोषणा की बात स्वीकारी.
3/9

अभिनेत्री सुरवीन चावला की शादी इटली में 28 जुलाई 2015 को बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर के साथ हुई थी.
4/9

राधिका आप्टे की शादी 2012 में फेमस सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से हुई थी. हालांकि राधिका कभी भी अपनी निजी जिंदगी और हस्बेंड के बारे में बात नहीं करती.
5/9

बोल्ड सींस के लिए मशहूर मल्लिका सेहरावत ने सन 2000 में कैप्टन करन गिल से शादी की थी लेकिन एक साल बाद ही वो अलग हो गई.
6/9

रईस फिल्म में शाहरूख खान के अपोजिट आ चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान एक बच्चे की मां हैं. माहिरा की शादी 2007 में अली अक्सारी से हुई थी. दोनों 2015 में अलग हो गए.
7/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल ने देव डी में अपनी परफॉर्मेंस देव डी से सबको चौंका दिया था. माही गिल बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने से पहले चंड़ीगढ़ में शादी करके सेटल हो गई थी. उन्होंने लव मैरिज की थी लेकिन बाद में तलाक ले लिया.
8/9

सिने जगत में ऐसी बहुत सी हीराइनें हैं जो शादीशुदा हैं लेकिन लोगों को उनके बारे में पता नहीं है. जी हां, आज हम आपको बता रहे हैं आपकी कौन सी फेवरेट हीरोइन कर चुकी है शादी.
9/9

अदिती राव हैदरी जब केवल 21 साल की थी तो उनकी शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. हालांकि बाद में वे अपने पति से अलग हो गईं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Advertisement
