Deepika Padukone से Ranbir Kapoor तक, फेमस होने से पहले इन्हें डेट करते थे स्टार्स
बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. यहां हमेशा ये हॉट टॉपिक रहता है कि कौन किसके साथ डेट कर रहा है और किसका किसके साथ ब्रेक अप हो गया. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फेमस होने से पहले स्टार्स किसे डेट कर थे. इनमें दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का शर्मा: अनुष्का जब मॉडलिंग कर रही थीं तो वह मॉडल जोहेब को डेट कर रही थीं. दोनों की मुलाकात बैंगलोर में हुई थी और दोनों किस्मत आजमाने साथ में मुंबई आए थे. अनुष्का ने जहां 'रब ने बना दी जोड़ी' से डेब्यू करने में सफलता हासिल की. वहीं, जोहेब बैंगलोर वापस लौट आए.
प्रियंका चोपड़ा: नाम और शोहरत हासिल करने से पहले प्रियंका चोपड़ा जब मॉडलिंग में जगह बना रही थीं तो उनकी ज़िंदगी में असीम मर्चेंट थे. कहा जाता है कि मिस वर्ल्ड बनने के बाद प्रियंका ने असीम को डम्प कर दिया था.
रणबीर कपूर: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान की वाइफ अवंतिका मलिक रणबीर कपूर की फ़र्स्ट क्रश हुआ करती थीं. कहा जाता है कि रणबीर टीवी शो जस्ट मोहब्बत के सेट पर भी आते रहते थे जहां अवंतिका एक चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभा रही थीं. हालांकि, बचपन का ये प्यार कुछ खास दूर तक नहीं चल पाया और दोनों की राहें जुदा हो गईं.
दीपिका पादुकोण: दीपिका जब फिल्मों में नहीं आई थीं और वह मॉडलिंग कर रही थीं तो वह मॉडल और एक्टर निहार पंडया को डेट कर रही थीं. दोनों की मुलाकात एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों कुछ वक्त तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे लेकिन फिर दोनों का ब्रेक अप हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -