Bhumi Pednekar से लेकर Aamir Khan तक जब फिल्मों के लिए किया इन स्टार्स ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
फरहान अख्तर - फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए एक्टर फरहान अख्तर ने भी गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था. लगभग 13 महीनों तक चली ज़बरदस्त ट्रेनिंग का क्या रिजल्ट रहा यह आपको फिल्म में फरहान की ज़बरदस्त बॉडी देखकर ही समझ आ जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए स्टार्स एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. ऐसे ही कुछ स्टार्स हैं जिन्होंने फिल्म में अपने कैरेक्टर्स को जीवंत करने के लिए ऐसा गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया जिसे लोग देखते ही रह गए. कोई एकदम मोटा हो गया तो किसी ने खुद को इतना पतला कर लिया कि पहचानना ही मुश्किल हो गया. आइए जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में.
कृति सेनन : फिल्म ‘मिमी’ में कृति सेनन सेरोगेट मदर के चैलेंजिंग रोल में नज़र आने वाली हैं. अपनी इस अपकमिंग फिल्म के लिए कृति ने लगभग 15 किलो वज़न बढ़ाया है.
आमिर खान : फिल्म दंगल के लिए आमिर खान ने अपना वज़न बढ़ाया था. हालांकि, इसके पीछे की एक कहानी बड़ी रोचक है. बताया जाता है कि आमिर जब फिट थे तब उन्हें फिल्म के मेकर्स ने वो हिस्सा शूट करने के लिए कहा था जिसमें उन्हें जवान रेसलर दिखना था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने ऐसा करने से मना कर दिया और वज़न बढाकर दूसरे हिस्सों की शूटिंग ख़त्म की जिसके बाद उन्होंने वापस से पूरा वज़न घटाया और फिल्म के उस हिस्से की शूटिंग की जिसमें उन्हें फिट दिखना था.
राजकुमार राव : फिल्म बोस के लिए राजकुमार राव ने अपना वज़न बढ़ाया था. वहीं, फिल्म’ट्रैप्ड’ के लिए राजकुमार ने अपना वज़न बेतहाशा गिरा लिया था. ट्रैप्ड में परफेक्ट लुक पाने के लिए राजकुमार ने लंबे समय तक एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी इसमें मात्र ब्लैक कॉफी और कुछ गाजर शामिल होती थीं.
भूमि पेडनेकर - फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए भूमि ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए भूमि को 20 किलो वजन बढाने का टास्क दिया गया था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म के बाद भूमि ने महज 4 महीनों में ही 33 किलो के आस-पास वजन घटा भी लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -