सोहेल खान: सलमान खान के भाई सोहेल ने पंजाबी सीमा सचदेव को अपना हमसफर बनाया था. दोनों ने 1998 में भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी क्योंकि सीमा का परिवार इस मैरिज के खिलाफ था. उनकी नाराजगी की वजह ये थी कि सोहेल मुस्लिम हैं और सीमा हिंदू. हालांकि, शादी के बाद दोनों के घरवालों ने उन्हें अपना लिया था.
2/6
आमिर खान: आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जिनसे उनका तलाक हो गया था. इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की जो हिंदू हैं जबकि आमिर मुस्लिम हैं.
3/6
शाहरुख खान: शाहरुख मुस्लिम हैं और उन्होंने पंजाब की गौरी छिब्बर को अपना हमसफर बनाया था. दोनों की लव स्टोरी में धर्म ने काफी रोड़े अटकाए थे. कई सालों तक गौरी का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था लेकिन बाद में सब मान गए और 1991 में दोनों ने शादी कर ली.
4/6
विद्या बालन: विद्या ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है. विद्या तमिल हैं जबकि सिद्धार्थ पंजाबी. दोनों ने 2012 में सिंपल तरीके से मुंबई में शादी की थी.
5/6
रितेश देशमुख: रितेश देशमुख महाराष्ट्रियन हैं जबकि उन्होंने शादी जेनेलिया डिसूजा से की है जो कि क्रिश्चियन हैं. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी जिसके बाद इन्होंने 2012 में शादी कर ली थी. कपल के दो बच्चे हैं.
6/6
दिवंगत सिंगर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख खान ने अपने ससुराल वालों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया है. कमल पारसी हैं जबकि वाजिद मुस्लिम थे. दोनों ने लव मैरिज की थी. इसी साल जून में वाजिद की लीवर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. वाजिद की पत्नी कमलरुख के इन आरोपों के बाद आइए नज़र डालते हैं किन चर्चित बॉलीवुड कलाकारों से दूसरे धर्म में शादी की है. इसमें शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं.