Virat-Anushka से SRK-Gauri तक, 5 सेलिब्रिटी कपल्स जो चलाते हैं करोड़ों का बिजनेस
बॉलीवुड स्टार्स आज सिर्फ फिल्मों में से ही नहीं बल्कि अन्य बिज़नेस के माध्यम से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह स्टार्स अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर बिज़नेस में दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं.आज के आर्टिकल में आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार कपल्स पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिज़नस मैन पति राज कुंद्रा ने 2008 में शादी के फ़ौरन बाद V8 Gourmet Group में हिस्सेदारी खरीदी थी. आपको बता दें कि राज और शिल्पा मुंबई के बांद्रा और वर्ली इलाके में ‘Bastian’ नाम से रेस्तरां चलाते हैं.
सुनील शेट्टी-माना शेट्टी: एक्टर सुनील शेट्टी और उनकी वाइफ माना शेट्टी मिलकर रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं और इनकी कंपनी का नाम S2 है. . सुनील और माना ने ‘डिस्कवर खंडाला’ नाम से लग्ज़री हाउस प्रोजेक्ट की चेन खंडाला शहर में लॉन्च की है. आपको बता दें कि क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी सुनील शेट्टी और माना के इस प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी खरीदी है.
शाहरुख़ खान-गौरी खान: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान और गौरी मिलकर प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ चलाते हैं. आपको बता दें कि गौरी खान एक जानी मानी इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और वह अपनी कंपनी ‘गौरी खान डिजाइंस’ भी चलाती हैं.
ट्विंकल खन्ना-अक्षय कुमार: शाहरुख़ और गौरी की ही तरह अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी अपना प्रोडक्शन हाउस ‘हरी ओम प्रोडक्शन’ चलाते हैं. आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना एक जानी मानी राइटर, इंटीरियर डिज़ाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा: हाल ही में पेरेंट्स बने विराट और अनुष्का भी खुद के ब्रांड्स NUSH और WROGN चलाते हैं. यही नहीं इस कपल ने कई अन्य कंपनीज में भी अच्छा ख़ासा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में विराट और अनुष्का ने एक फाइनेंस और टेक कंपनी Digit में 2.2 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -