जब लॉकडाउन में करोड़ों लोग थे बेरोजगार, उसी दौरान Alia Bhatt जैसे बड़े सितारों ने खर्च करोड़ों, खरीदे महंगे सामान
अजय देवगन पिछले साल, अजय देवगन ने एक रोल्स रॉयस पर 6.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे और इस साल उन्होंने एक और लग्जरी कार खरीदी है. उन्होंने बीएमडब्लू द्वारा डिजाइन और X7 के रूप में फेमस, एक इलेक्ट्रिक ब्लू में कॉपी की गई, एसयूवी 1 करोड़ रुपये के करीब की कीमत में खरीदी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहिद कपूर शाहिद कपूर ने भी अपने लिए एक साइकिल खरीदी है. लेकिन वह केवल एक चीज नहीं है जिस पर उन्होंने बड़ी रकम खर्च की है. हाल ही में जर्सी के लिए शूट करने वाले शाहिद कपूर ने 11.95 लाख रुपये में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 खरीदी
रणबीर कपूर- रणबीर कपूर ने 1.46 लाख रुपये में एक साइकिल खरीदी है. इस एक्सपेंसिव साइकिल से राइडिंग करते हुए अक्सर रणबीर कपूर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किए जाते हैं.
आलिया भट्ट हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने ब्वॉयफ्रेड रणबीर कपूर की बिल्डिंग में ही 32 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा है. यह कपूर के अपार्टमेंट जैसे ही लेआउट पर बनाया गया है. इस फ्लैट का इंटीरियर गौरी खान ने डिज़ाइन किया है.
हृतिक रोशन रितिक रोशन ने इस साल दो अपार्टमेंट खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए. एचटी के मुताबिक, एक्टर ने जुहू-वर्सोवा रोड पर मन्नत नाम की एक इमारत में दो फ्लैट खरीदे हैं. दोनों में से एक 38,000 वर्गफुट में फैला पेंटहाउस है.
साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से सभी इंडस्ट्रीज को काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एंटरटेनमेंट जगत अपने पैरों पर फिर खड़ा हो रहा है. दरअसल कोरोना संकट के दौरान जब सिनेमाघरों पर ताले लग गए तो बॉलीवुड ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को कमाई का जरिया बना लिया. इस प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज हुई और जबरदस्त कमाई भी की. बैंक बैलेंस बढ़ा तो अब बॉलीवुड सितारे भी जमकर महंगे सामानों पर पैसा खर्च कर रहे हैं. जहां शाहिद कपूर ने नई बाइक खरीदी तो आलिया भट्ट ने नया घर खरीद लिया. आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के सितारों ने और क्या-क्या महंगी चीजें खरीदी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -