Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shilpa Shetty के पति Raj Kundra से लेकर Sonam Kapoor के हसबैंड Anand तक, इन सेलेब्स के लाइफ पार्टनर हैं करोड़पति बिज़नेसमैन
राज कुंद्रा : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा भी जाने माने बिज़नेस मैन हैं. राज, जेएल स्ट्रीम के फाउंडर हैं साथ ही हाल ही में शिल्पा और राज ने मिलकर विआन नाम से एक इंडस्ट्री खोली है जो एंटरटेनमेंट, गेमिंग और एनिमेशन में डील करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्विंकल खन्ना: अक्षय कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी बिज़नेस वुमन हैं. ट्विंकल ना सिर्फ एक सफल राइटर हैं बल्कि, वह Funnybones Movies नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. ट्विंकल The White Window नाम से एक इंटीरियर डिज़ाइन कंपनी भी चलाती हैं साथ ही वह Tweak India नाम से एक डिजिटल कंपनी का भी संचालन कर रही हैं.
माना शेट्टी : सुनील शेट्टी की वाइफ माना शेट्टी भी एक बिज़नेस वुमन हैं. माना लाइफस्टाइल और लग्जरी स्टोर आर-हाउस के साथ ही रियल स्टेट ब्रांड S2 का भी संचालन करती हैं.
आपने अक्सर सुना होगा कि बॉलीवुड स्टार्स फिल्म और ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए करोड़ों रुपए की फीस लेते हैं. हालांकि, आज हम बात फिल्म स्टार्स की नहीं बल्कि उनके पार्टनर्स की करेंगे जो ना सिर्फ अच्छा खासा बिज़नेस संभाल रहे हैं बल्कि करोड़ों में कमाई भी करते हैं. तो आइए शुरू करते हैं…
आनंद एस आहूजा : सोनम कपूर के हसबैंड आनंद एस आहूजा मल्टीमिलेनियर हैं. आनंद, कपड़ों और फुटवियर ब्रांड Bhaane के CEO हैं. साथ ही आनंद भारत की पहली मल्टी ब्रांड स्नीकर स्टोर वेज नॉन वेज के को-फाउंडर भी हैं.
गौरी खान: शाहरुख़ खान की वाइफ गौरी खान एक जानी-मानी सेलिब्रिटी इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. गौरी अब-तक जैकलीन, करण जौहर के साथ ही रणबीर कपूर के घर का इंटीरियर भी कर चुकी हैं. यही नहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट की वैनिटी वैन का इंटीरियर डिज़ाइन भी गौरी ने ही किया था. आपको बता दें कि गौरी, शाहरुख़ के साथ मिलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी चलाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -