Kalki Koechlin से लेकर Somy Ali तक, बचपन में इन सितारों का हुआ शोषण!
एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों चर्चाओं में हैं, बिग बॉस शो में जब से यह खुलासा हुआ है कि उनके पिता बचपन में उनके साथ मारपीट करते थे और उनके साथ काफी बदसलूकी भी हुई. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी के साथ बचपन में शोषण हुआ हो. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे ऐसी ही अन्य सेलिब्रिटी के बारे में जो बचपन में शोषण का शिकार हो चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल्कि कोचलिन : एक्ट्रेस कल्कि बचपन में शोषण का शिकार हो चुकी हैं. उनके साथ क्या हुआ था इसके बारे में उन्होंने खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था. हालांकि, कल्कि की मानें तो उनके साथ हुई घटना के कारण वह कई सालों तक परेशान रहीं थीं.
अनुष्का शंकर : प्रख्यात सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर भी बचपन में शोषण का शिकार हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का का शोषण किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही किसी फैमिली फ्रेंड ने किया था.
अनुराग कश्यप : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पूरे 11 सालों तक यौन शोषण का शिकार हुए थे. खुद अनुराग ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था. अनुराग के अनुसार, इस सदमे से उबरने में कल्कि कोचलिन ने उनकी सहायता की थी.
अक्षय कुमार : एक्टर अक्षय कुमार भी बचपन में शोषण का शिकार हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय के अनुसार, जब वह महज 6 साल के थे तब लिफ्ट में उनका शोषण करने की कोशिश की गई थी. अक्षय बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता को इस बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस कंप्लेंट हुई. इस कंप्लेंट के बाद पता चला कि जिस व्यक्ति ने अक्षय के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी वह एक हिस्ट्री शीटर था.
सोमी अली : एक्टर सलमान खान के साथ सोमी अली का नाम अक्सर जोड़ा जाता रहा है, हालांकि क्या आप जानते हैं कि सोमी भी बचपन में शोषण का शिकार हो चुकी हैं. जी हां, खुद सोमी की मानें तो जब वह महज 5 साल की थीं तब उनके घर के ही नौकर ने उनका शोषण किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -