एक्सप्लोरर
बॉलीवुड स्टार्स जिन्हें विदेशी से हुआ प्यार और कर ली शादी
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05235229/hus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं लेकिन बॉलीवुड में देखा जाए तो जोड़ियां सात समंदर पार भी बनती हैं. जी हां, बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी जोड़ियां देश में नहीं बल्कि विदेशों में बनीं हैं. आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी ही जोड़ियों के ऊपर चर्चा करने जा रहे हैं...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05234917/hus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं लेकिन बॉलीवुड में देखा जाए तो जोड़ियां सात समंदर पार भी बनती हैं. जी हां, बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी जोड़ियां देश में नहीं बल्कि विदेशों में बनीं हैं. आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी ही जोड़ियों के ऊपर चर्चा करने जा रहे हैं...
2/6
![प्रीति जिंटा : लिरिल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा ने सन 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी. जीन गुडइनफ अमेरिका से हैं और पेशे से फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीन गुडइनफ उम्र में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा से 10 साल छोटे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05234850/64509433.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रीति जिंटा : लिरिल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा ने सन 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी. जीन गुडइनफ अमेरिका से हैं और पेशे से फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीन गुडइनफ उम्र में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा से 10 साल छोटे हैं.
3/6
![अरुणोदय सिंह : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अर्जुन सिंह के पोते अरुणोदय सिंह ने 2016 में ली एल्टन से शादी की थी. ली एल्टन कनाडा की रहने वाली हैं और गोवा में कैफ़े चलाती हैं. आपको बता दें कि अरुणोदय की ली से पहली मुलाकात सोनम कपूर की फिल्म आएशा के सेट्स पर हुई थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05234831/Lee-Elton-with-her-husband-Arunoday-Singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरुणोदय सिंह : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अर्जुन सिंह के पोते अरुणोदय सिंह ने 2016 में ली एल्टन से शादी की थी. ली एल्टन कनाडा की रहने वाली हैं और गोवा में कैफ़े चलाती हैं. आपको बता दें कि अरुणोदय की ली से पहली मुलाकात सोनम कपूर की फिल्म आएशा के सेट्स पर हुई थी.
4/6
![सुचित्रा पिल्लई :बॉलीवुड एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने डेनमार्क के रहने वाले कंप्यूटर इंजिनियर लार्स कैल्डसन से शादी की है. दोनों की शादी सन 2006 में हुई थी और 2008 में सुचित्रा ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम अनिका है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05234815/Suchitra-Pillai-And-Lars-Kjeldsen-wedding.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुचित्रा पिल्लई :बॉलीवुड एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने डेनमार्क के रहने वाले कंप्यूटर इंजिनियर लार्स कैल्डसन से शादी की है. दोनों की शादी सन 2006 में हुई थी और 2008 में सुचित्रा ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम अनिका है.
5/6
![सेलिना जेटली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रिया के होटल कारोबारी पीटर हाग के साथ साल 2011 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम इन्होंने विंस्टन और विराज रखा है. आपको बता दें कि सेलिना, कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे सिलसिले, नो एंट्री और गोलमाल आदि में नज़र आ चुकीं हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05234800/Celina_Jaitley_3900.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेलिना जेटली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रिया के होटल कारोबारी पीटर हाग के साथ साल 2011 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम इन्होंने विंस्टन और विराज रखा है. आपको बता दें कि सेलिना, कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे सिलसिले, नो एंट्री और गोलमाल आदि में नज़र आ चुकीं हैं.
6/6
![शशि कपूर : बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर शशि कपूर ने एक्ट्रेस जेनिफर कैंडल के साथ सन 1958 में शादी की थी. शशि की जेनिफ़र से पहली मुलकात पृथ्वी थियेटर्स में हुई थी. शशि और जेनिफ़र के तीन बच्चे संजना कपूर, करण कपूर और कुणाल कपूर हैं. आपको बता दें कि जेनिफ़र का सन 1984 में कैंसर से लड़ते हुए निधन हो गया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05234745/93539624-6206-494c-9043-45e80f0bf93e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शशि कपूर : बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर शशि कपूर ने एक्ट्रेस जेनिफर कैंडल के साथ सन 1958 में शादी की थी. शशि की जेनिफ़र से पहली मुलकात पृथ्वी थियेटर्स में हुई थी. शशि और जेनिफ़र के तीन बच्चे संजना कपूर, करण कपूर और कुणाल कपूर हैं. आपको बता दें कि जेनिफ़र का सन 1984 में कैंसर से लड़ते हुए निधन हो गया था.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)