एक्सप्लोरर
Gauhar Khan से लेकर Kajal Aggarwal तक, 2020 में इन बॉलीवुड ब्राइड्स ने जीता सबका दिल
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27042351/kaja.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![सना खान : बॉलीवुड छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने अपने फैन्स को इस साल खूब चौंकाया. पहले तो सना के इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले ने उनके फैन्स को हैरत में डाला फिर अचानक ही मौलाना अनस सईद से शादी कर सना ने सबको चौंका दिया था. . (Pic credit: instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27042204/939128-sana-khan-new-name-wedding.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना खान : बॉलीवुड छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने अपने फैन्स को इस साल खूब चौंकाया. पहले तो सना के इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले ने उनके फैन्स को हैरत में डाला फिर अचानक ही मौलाना अनस सईद से शादी कर सना ने सबको चौंका दिया था. . (Pic credit: instagram)
2/7
![साल 2020 जहां कोरोना के चलते याद रखा जाएगा वहीं यह साल कई शादियों के लिए भी जाना जाएगा. कोरोना जैसी महामारी से जहां साल भर पूरा देश जकड़ा रहा, वहीं साल के अंतिम कुछ महीनों में बड़े और छोटे पर्दे के कई स्टार्स ने शादी कर अपने फैन्स को कुछ सुकून तो ज़रूर दिया ही है. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज पर जिनके हाथ साल 2020 में पीले हुए हैं. (Pic credit: instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27042008/kaja.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2020 जहां कोरोना के चलते याद रखा जाएगा वहीं यह साल कई शादियों के लिए भी जाना जाएगा. कोरोना जैसी महामारी से जहां साल भर पूरा देश जकड़ा रहा, वहीं साल के अंतिम कुछ महीनों में बड़े और छोटे पर्दे के कई स्टार्स ने शादी कर अपने फैन्स को कुछ सुकून तो ज़रूर दिया ही है. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज पर जिनके हाथ साल 2020 में पीले हुए हैं. (Pic credit: instagram)
3/7
![गौहर खान: हाल ही में हुई एक्ट्रेस गौहर खान की शादी भी सुर्ख़ियों में है. गौहर खान ने म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से शादी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज़ैद दरबार एक्ट्रेस गौहर खान से उम्र में 12 साल छोटे हैं. . (Pic credit: instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27041409/gauahar_khan_zaid_darbar_1608967263.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर खान: हाल ही में हुई एक्ट्रेस गौहर खान की शादी भी सुर्ख़ियों में है. गौहर खान ने म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से शादी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज़ैद दरबार एक्ट्रेस गौहर खान से उम्र में 12 साल छोटे हैं. . (Pic credit: instagram)
4/7
![आदित्य नारायण : बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की है. आपको बता दें कि आदित्य और श्वेता ने फिल्म शापित में साथ काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य और श्वेता एक दूसरे को पिछले 10 सालों से जानते हैं.. (Pic credit: instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27041356/Aditya-Narayan-and-Shweta-Agarwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आदित्य नारायण : बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की है. आपको बता दें कि आदित्य और श्वेता ने फिल्म शापित में साथ काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य और श्वेता एक दूसरे को पिछले 10 सालों से जानते हैं.. (Pic credit: instagram)
5/7
![नेहा कक्कड़ : सिंगर नेहा कक्कड़ भी साल 2020 में रोहनप्रीत के साथ सात फेरे ले चुकी हैं. रोहनप्रीत भी पेशे से सिंगर हैं. आपको बता दें कि इससे पहले नेहा एक्टर हिमांश कोहली के साथ रिलेशन में थीं लेकिन दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत के साथ शादी कर ली थी.. (Pic credit: instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27041338/neha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा कक्कड़ : सिंगर नेहा कक्कड़ भी साल 2020 में रोहनप्रीत के साथ सात फेरे ले चुकी हैं. रोहनप्रीत भी पेशे से सिंगर हैं. आपको बता दें कि इससे पहले नेहा एक्टर हिमांश कोहली के साथ रिलेशन में थीं लेकिन दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत के साथ शादी कर ली थी.. (Pic credit: instagram)
6/7
![राणा दग्गुबाती : साउथ सिनेमा के सुपर स्टार राणा दग्गुबाती ने इसी साल अपनी लेडी लव मिहिका बजाज से शादी की है. इससे पहले राणा और मिहिका ने लॉकडाउन के दौरान सगाई की थी. आपको बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राणा दग्गुबाती और मिहिका की शादी में मात्र 30 लोगों को बुलाया गया था. . (Pic credit: instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27041322/rana-daggubati-and-miheeka-bajaj-202008-1597144618.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राणा दग्गुबाती : साउथ सिनेमा के सुपर स्टार राणा दग्गुबाती ने इसी साल अपनी लेडी लव मिहिका बजाज से शादी की है. इससे पहले राणा और मिहिका ने लॉकडाउन के दौरान सगाई की थी. आपको बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राणा दग्गुबाती और मिहिका की शादी में मात्र 30 लोगों को बुलाया गया था. . (Pic credit: instagram)
7/7
![काजल अग्रवाल : एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी भी इस साल की हाईप्रोफाइल शादियों में से एक थी. काजल ने बिज़नेसमैन गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए हैं. आपको बता दें कि काजल अग्रवाल के ना सिर्फ शादी बल्कि हनीमून पिक्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. . (Pic credit: instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27041308/kajal-copy-1200.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजल अग्रवाल : एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी भी इस साल की हाईप्रोफाइल शादियों में से एक थी. काजल ने बिज़नेसमैन गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए हैं. आपको बता दें कि काजल अग्रवाल के ना सिर्फ शादी बल्कि हनीमून पिक्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. . (Pic credit: instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)