Saif-Kareena से लेकर Aamir-Kiran तक, शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहे ये सितारे
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स मौजूद हैं जिनके रिलेशनशिप स्टेट्स ने लोगों के बीच जमकर सुर्खियां बटोरीं थीं. यह स्टार्स अपने समय से बहुत आगे की सोच रखते थे और शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ लिव इन रिलेशन में भी रह चुके हैं. आइए नज़र डालते हैं इन स्टार्स पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ लिवइन रिलेशन में रह चुके थे. एक बार खुद सुशांत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, 'हां मैं और अंकिता लिवइन रिलेशन में रहते हैं और हमारे पेरेंट्स भी इसके बारे में जानते हैं और उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है'. हालांकि, सुशांत और अंकिता के रिलेशन में एक समय बाद अनबन शुरू हो गई थी जिसके चलते दोनों ही स्टार्स की राहें जुदा हो गई थीं.
बोनी कपूर-श्रीदेवी : बोनी कपूर और श्रीदेवी का अफेयर अपने समय की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा होने के बावजूद बोनी कपूर, श्रीदेवी के साथ लिवइन में रहा करते थे. बताते हैं कि श्रीदेवी के मां बनने के खबर जब बोनी को लगी तब दोनों स्टार्स ने गुपचुप शादी करने का फैसला किया था.
आमिर खान-किरण राव : फिल्ममेकर किरण राव और एक्टर आमिर खान भी शादी से पहले एक लंबे समय तक लिवइन में रह चुके हैं. खुद किरण ने एक बार कहा था कि वह यह तय नहीं कर पा रहीं थीं कि आमिर से शादी करें या नहीं, ऐसे में उन्होंने आमिर के साथ लिवइन में रहना तय किया, ताकि दोनों ही एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझ सकें.
सैफ अली खान-करीना कपूर : शादी से पहले करीना और सैफ भी लिवइन रिलेशन में रह चुके हैं. करीना की मानें तो वह खुद लिवइन के फार्मूला को टेस्ट कर चुकी हैं और उन्हें यह काफी बेहतर लगता है. आपको बता दें कि काफी समय तक लिवइन में रहने के बाद सैफ करीना ने साल 2012 में शादी कर ली थी.
कुणाल खेमू-सोहा अली खान : एक्टर कुणाल खेमू और एक्ट्रेस सोहा अली खान भी शादी से पहले लिवइन रिलेशन में रह चुके हैं. सोहा की मानें तो यह उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव था क्यूंकि इस दौरान उनके और कुणाल के बीच बॉन्डिंग और ट्रस्ट दोनों डेवलप हुआ था. कुणाल की मानें तो उन्हें भी लिवइन के दौरान सोहा को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -