किसी की 7 महीने तो किसी की 12 महीने, इतने कम समय तक ही टिक पाई इन सेलेब्स की शादी
बेहतरीन प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार ने योगिता बाली से तीसरी शादी की थी जो कि लंबे समय तक नहीं टिक पाई. दो साल में ही इनका तलाक हो गया था जिसके बाद किशोर दा ने लीना चंद्रवर्कर से चौथी शादी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड में रिश्ते जितने आसानी से बनते हैं, उतनी ही आसानी से टूटते भी हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही शादियों के बारे में बताएंगे जो लंबे समय तक नहीं टिक पाईं औ चंद सालों और महीनों में ही टूट गईं.
मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल को 2010 में अपना हमसफर बनाया था लेकिन दो साल में ही इन्होने तलाक ले लिया.
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट की भी शादी नाकाम साबित हुई. उन्होंने गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से धूमधाम से शादी की थी लेकिन ये नहीं टिकी. 2015 में दोनों की शादी एक साल के अंदर ही टूट गई थी.
दिवगंत अभिनेत्री दिव्या भारती ने 18 साल की उम्र में फिल्ममेकर साजिद नडियाडवाला से चोरी-छुपे शादी कर ली थी. ये शादी महज़ 11 महीने ही टिक पाई और रहस्यमयी हालातों में दिव्या की मौत ने इंडस्ट्री को सन्न कर दिया.
रेखा ने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी जो कि लंबी नहीं टिक पाई और चंद महीनों में ही टूट गई. उनकी शादी महज़ सात महीने ही चल पाई और फिर मुकेश ने सुसाइड कर लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -