नियम तोड़ने के मामले में अदालत में पेश हुईं सुष्मिता सेन
बाद में पता चला कि इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया था. न्यायाधीश ने इस मामले को 26 सितंबर तक के लिए स्थगित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजांच करने वालों ने कहा कि हारेन चोकसे नाम के व्यक्ति ने वासु पंडारी थामला नाम के व्यक्ति ने इंपोर्टेड टोयोटा लैंडक्रूजर सुष्मिता को बेची थी.
सीमाशुल्क विभाग (border tax department) और राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने पाया था कि लक्जरी गाड़ियों को नियमों का उल्लंघन करते हुए इंपोर्ट किया गया जिसके बाद मामला दर्ज किया.
हाई कोर्ट ने 20 जुलाई को सुष्मिता के खिलाफ एक निचली अदालत के वारंट पर रोक लगाई थी. अदालत ने उन्हें निचली अदालत के सामने पेश होने का निर्देश भी दिया था.
अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक लक्जरी कार की इंपोर्ट के समय विदेशी व्यापार नीति के नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर एगमोरे की स्पेशल कोर्ट के सामने पेश हुईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -