डरना ज़रूरी है लेकिन हंसना मना है, वो डरावनी फ़िल्में जिन्हें अब देखकर हंसी आ जाए
आज हम आपको 5 ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देख आप डरेंगे तो नहीं उल्टा हंसते-हंसते अपना माथा ज़रूर पीट लेंगे. गुजरे जमाने की यह फ़िल्में देखने के बाद आपको भी रियलाइज होगा कि इन फिल्मों को भले ही उस दौर में देखने वाले दर्शक डर के मारे कांप जाते हों लेकिन आज वही फ़िल्में देखकर हंसी छूट पड़ती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखूनी मुर्दा : यह हॉरर फिल्म भी एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसका मर्डर हो गया है और अब वह बदले की आग में भूत बनकर घूम रहा है. हालांकि, इस फिल्म में मौजूद भूत का मेकअप कुछ ज्यादा ही खतरनाक हो गया था जिसे देख आपको भी हंसी आ सकती है.
पापी गुड़िया : हॉरर फिल्मों का नेक्स्ट लेवल, यहां आपका सामना एक ऐसी गुड़िया से होगा जिसमें एक तांत्रिक की आत्मा मौजूद है. अब आप ही सोचिए ऐसा होता है कहीं ?.
खूनी पंजा : अपने समय की टॉप की हॉरर फिल्म खूनी पंजा यदि आप देखें तो प्लीज लॉजिक और दिमाग साइड में रखकर देखिएगा. फिल्म ही कुछ ऐसी है, आदमी या आत्मा के बदला लेने की बात तो समझ आती है लेकिन ‘पंजा’ कैसे बदला लेने लगा भाई?
खून की प्यासी डायन : इस फिल्म को देखने के बाद आप डरें या ना डरें लेकिन एक बात ज़रूर आपके दिमाग में आएगी वो यह कि फिल्म में यह हो क्या रहा है? मतलब कोई बाप अपनी ही बेटी को सिर्फ इसलिए मार देगा ताकि उसकी जवानी बरकरार रहे? भला ऐसा भी कोई सोच सकता है?
प्यासी आत्मा : बॉलीवुड की टिपिकल मसाला हॉरर फिल्मों में से एक है प्यासी आत्मा. इस फिल्म की कहानी भी एक लड़की की ह्त्या और फिर उसके भूत बनकर बदला लेने के इर्दगिर्द घूमती है. हालांकि, फिल्म को देखकर आपको डर कम हंसी ज्यादा आएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -