Hrithik Roshan से Saif Ali khan तक, तलाक पर हुआ इन स्टार्स की लव मैरिज का अंत
बॉलीवुड सेलेब्स के रिलेशनशिप्स अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. कई स्टार्स के लव अफेयर्स शादी तक का सफर तय करते हैं लेकिन कई बार ये लव मैरिज सक्सेसफुल नहीं हो पातीं और सेलेब्स तलाक ले लेते हैं. आज नज़र डालते हैं बी-टाउन की कुछ ऐसी लव मैरिज पर जिनका रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋतिक रोशन और सुजैन खान: संजय खान की बेटी सुजैन से ऋतिक ने साल 2000 में लव मैरिज की थी लेकि शादीशुदा ज़िंदगी 14 साल से ज्यादा नहीं टिक पाई.
दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. इनके दो बच्चे हैं-रिहान और रिदान और पेरेंट्स होने के नाते ऋतिक-सुजैन अपने दोनों बेटों को भरपूर समय देते हैं.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान : 2016 से ही ये खबरें ज़ोर पकड़ने लगी थीं कि मलाइका और अरबाज़ की शादीशुदा ज़िंदगी ठीक नहीं चल रही. 2017 में ये बात सच हुई जब मलाइका और अरबाज़ ने अपनी 18 साल पुरानी शादी तोड़ दी.
तलाक के बाद दोनों आगे बढ़ चुके हैं. मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं जबकि अरबाज़ इटालियन मॉडल जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं.
सैफ अली खान और अमृता सिंह: सैफ और अमृता की लव मैरिज का अंजाम भी दुखद ही रहा.
13 साल की शादी टूटने के बाद अमृता ने दोबारा घर नहीं बसाया जबकि सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली.
आमिर खान और रीना दत्ता: आमिर और रीना ने भी लव मैरिज की थी. दोनों शादी से पहले एक दूसरे को दीवानों की तरह चाहते थे. कहा जाता है कि आमिर रीना को अपना प्यार जताने के लिए खून से खत लिखते थे लेकिन शादी का सफर उतना आसान नहीं रहा जितना दोनों ने समझा. 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया. इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी कर ली.
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया: 48 साल के अर्जुन रामपाल ने सुपरमॉडल मेहर जेसिया से लव मैरिज की थी. दोनों को हॉट कपल कहा जाता था लेकिन इनकी शादी भी टूटने से बच नहीं पाई.
21 साल तक शादी निभाने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद अर्जुन साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रियला के साथ लिव इन में रह रहे हैं. दोनों एक बेटे एरिक के पेरेंट्स भी बन चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -