Pirates of The Caribbean: Salazar's Revenge के प्रीमियर में पहुंची नेहा भसीन
ABP News Bureau
Updated at:
26 May 2017 08:14 AM (IST)
1
साल 2017 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीतने वाली नेहा भसीन Pirates of The Caribbean: Salazar's Revenge के प्रीमियर में पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
फिल्म की पांचवी किश्त Pirates of The Caribbean: Salazar's Revenge आज भारत में रिलीज़ हो गई है.
3
वहीं जिस फिल्म के प्रीमियर में वे पहुंची थीं वो जॉनी डेप जैसी बेहद फेमस अदाकार की फिल्म सीरीज़ Pirates of The Caribbean की पांचवीं फिल्म है.
4
नेहा इससे पहले भी बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों के लिए गाने गा चुकीं हैं.
5
बताते चलें कि नेहा को फिल्मफेयर अवॉर्ड जग घुमया तेरे जैसा ना कोई गाने के लिए मिला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -