एक्सप्लोरर
एक्टिंग में बेदम हुए यह 5 स्टार किड्स अब बिज़नेस में दिखा रहे हैं अपना ‘दम’
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02043155/2477e145-1001-44be-95cc-5da63b4ed4a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां किस्मत आजमाने तो लाखों लोग आते हैं, लेकिन इनमें से सफल सिर्फ मुट्ठी भर लोग होते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में सफल होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा लिया था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, भले ही एक्टिंग में इन लोगों को सफलता ना मिली हो लेकिन बिज़नेस के क्षेत्र में यही लोग आज सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02042854/2477e145-1001-44be-95cc-5da63b4ed4a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां किस्मत आजमाने तो लाखों लोग आते हैं, लेकिन इनमें से सफल सिर्फ मुट्ठी भर लोग होते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में सफल होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा लिया था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, भले ही एक्टिंग में इन लोगों को सफलता ना मिली हो लेकिन बिज़नेस के क्षेत्र में यही लोग आज सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं.
2/6
![उदय चोपड़ा : साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू से करने वाले उदय चोपड़ा ने कई फिल्मों जैसे - धूम, नील एंड निक्की, मेरे यार की शादी है आदि में काम किया था. हालांकि, बॉलीवुड उदय के लिए उतना लकी साबित नहीं हुआ और धीरे-धीरे उनकी की हुई फ़िल्में फ्लॉप होने लगीं. आपको बता दें कि इसके बाद उदय ने लॉस एंजिल्स जाकर फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाया और आज वह एक सफल प्रोड्यूसर हैं. उदय ने हॉलीवुड फिल्म - ‘ग्रेस ऑफ़ मोनैको’ और ‘द लांगेस्ट वीक’ को प्रोड्यूस किया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02042841/036a70ee-e1e9-4827-b82d-5f99a24bf849.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उदय चोपड़ा : साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू से करने वाले उदय चोपड़ा ने कई फिल्मों जैसे - धूम, नील एंड निक्की, मेरे यार की शादी है आदि में काम किया था. हालांकि, बॉलीवुड उदय के लिए उतना लकी साबित नहीं हुआ और धीरे-धीरे उनकी की हुई फ़िल्में फ्लॉप होने लगीं. आपको बता दें कि इसके बाद उदय ने लॉस एंजिल्स जाकर फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाया और आज वह एक सफल प्रोड्यूसर हैं. उदय ने हॉलीवुड फिल्म - ‘ग्रेस ऑफ़ मोनैको’ और ‘द लांगेस्ट वीक’ को प्रोड्यूस किया है.
3/6
![ट्विंकल खन्ना - सुपर स्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना का करियर भी बॉलीवुड में कुछ ख़ास तरक्की नहीं कर सका था. ट्विंकल ने सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘बादशाह’ और फिर आमिर के साथ ‘मेला’ में काम किया था. ट्विंकल आज एक सफल राइटर, कॉलमिस्ट, प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिज़ाइनर हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02042827/1e5b55e9-44b2-41f7-9635-17a92a3e0107.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्विंकल खन्ना - सुपर स्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना का करियर भी बॉलीवुड में कुछ ख़ास तरक्की नहीं कर सका था. ट्विंकल ने सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘बादशाह’ और फिर आमिर के साथ ‘मेला’ में काम किया था. ट्विंकल आज एक सफल राइटर, कॉलमिस्ट, प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिज़ाइनर हैं.
4/6
![जैकी भगनानी - बॉलीवुड फिल्मों ‘मित्रों’, ‘यंगिस्तान’ और ‘फालतू’ आदमी में नज़र आने वाले जैकी भी बॉलीवुड में अपनी कुछ ख़ास जगह नहीं बना पाए. खबर है कि आज जैकी एक म्यूजिक कंपनी ‘JJust Music’ के साथ ही कुछ फिल्मों जैसे वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1’ आदि को प्रोड्यूस कर रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02042807/e20354d0-7bd3-4d60-baec-46df42193200.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकी भगनानी - बॉलीवुड फिल्मों ‘मित्रों’, ‘यंगिस्तान’ और ‘फालतू’ आदमी में नज़र आने वाले जैकी भी बॉलीवुड में अपनी कुछ ख़ास जगह नहीं बना पाए. खबर है कि आज जैकी एक म्यूजिक कंपनी ‘JJust Music’ के साथ ही कुछ फिल्मों जैसे वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1’ आदि को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
5/6
![हरमन बावेजा - हरमन बावेजा को उनके घर के ही प्रोडक्शन हाउस बावेजा फिल्म्स से प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट प्रमोट किया गया था. हालांकि, हरमन भी बॉलीवुड में बतौर हीरो ज्यादा दिनों तक नहीं चल सके. खबर है कि हरमन बावेजा अब फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं साथ ही वह फिटनेस सप्लीमेंट का बिज़नस भी कर रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02042748/bf0170e2-fdbf-48c3-b8c5-7892671117c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरमन बावेजा - हरमन बावेजा को उनके घर के ही प्रोडक्शन हाउस बावेजा फिल्म्स से प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट प्रमोट किया गया था. हालांकि, हरमन भी बॉलीवुड में बतौर हीरो ज्यादा दिनों तक नहीं चल सके. खबर है कि हरमन बावेजा अब फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं साथ ही वह फिटनेस सप्लीमेंट का बिज़नस भी कर रहे हैं.
6/6
![तुषार कपूर - करीना कपूर के साथ फिल्म ‘ मुझे कुछ कहना है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले तुषार भी इंडस्ट्री में बतौर हीरो अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके थे. खबर है कि आज तुषार एक सफल प्रोड्यूसर हैं और हाल ही आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ भी उनके तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के जरिए ही प्रोड्यूस हुई है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02042726/b8a3e007-8e26-4c08-8f78-c2646a8ff8ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुषार कपूर - करीना कपूर के साथ फिल्म ‘ मुझे कुछ कहना है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले तुषार भी इंडस्ट्री में बतौर हीरो अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके थे. खबर है कि आज तुषार एक सफल प्रोड्यूसर हैं और हाल ही आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ भी उनके तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के जरिए ही प्रोड्यूस हुई है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)