Rajiv Kapoor से Sridevi तक, आखिरी फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इन सितारों की हो गई मौत
राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर 9 फरवरी को इस दुनिया में नहीं रहे. राजीव उन स्टार्स में से एक हैं जो अपनी फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही चल बसे और वो फिल्म उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिव्या भारती: नब्बे के दशक में दिव्या भारती एक उभरती हुई अभिनेत्री थीं लेकिन मात्र 19 साल की उम्र में उनकी मौत ने सबको हिलाकर रख दिया था. दिव्या की आखिरी फिल्म शतरंज साबित हुई थी जो कि उनकी मौत के बाद रिलीज़ होकर हिट साबित हुई थी.
ओम पुरी: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले ओम पुरी की मौत जनवरी, 2017 में हुई थी. उन्हें कार्डियक अरेस्ट से जान गंवानी पड़ी थी. मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग पूरी कर ली थी जो कि उनकी अंतिम फिल्म साबित हुई. यह फिल्म जून,2017 को रिलीज हुई थी.
श्रीदेवी: बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी की मौत भी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स को एक तगड़ा झटका दे गई थी. 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी का शव दुबई के एक होटल में रहस्यमयी हालातों में मिला था. 2017 में ही श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे किए थे और उनकी फिल्म मॉम रिलीज़ हुई थी हालांकि श्रीदेवी की अंतिम फिल्म शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर जीरो साबित हुई जिसमें उन्होंने एक कैमियो किया था.
दरअसल, राजीव तकरीबन तीन दशक बाद आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' में नज़र आने वाले थे. उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली थी लेकिन इससे पहले ही वह चल बसे. राजीव की तरह कई बॉलीवुड सितारे हैं जो अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इस दुनिया से रुखसत हो गए.
सुशांत सिंह राजपूत: 14 जून, 2020 को जब सुशांत की लाश उनके मुंबई स्थित घर में मिली तो बॉलीवुड में हंगामा मच गया. कहा जाता है कि सुशांत डिप्रेशन में थे और काफी समय से उनका इलाज चल रहा था. लॉकडाउन के कारण सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज़ अटक गई थी जो कि मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. इसे सुशांत की मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया था जिसे देखकर सुशांत के फैन्स की आंखें नाम हो गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -