Shahrukh Khan से लेकर Salman Khan तक, किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं हैं इन स्टार्स की वैनिटी वैन
बॉलीवुड स्टार्स अपने हार्ड वर्क के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने-जाते हैं. अक्सर आपने बॉलीवुड स्टार्स के शानदार घर और प्राइवेट जेट्स के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे इनकी लग्जूरियस वैनिटी वैन्स के बारे में, जिसमें स्टार्स का ज़्यादातर समय कटता है. तो आइए शुरू करें. Pic credit: Instagram
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान : किंग खान की ही तरह सलमान ने भी अपनी वैनिटी वैन को डिज़ाइनर दिलीप छाबरिया से डिज़ाइन करवाया है. बताया जाता है कि सलमान की वैनिटी में भी सभी मॉडर्न सुख सुविधाएं जैसे एक आरामदायक बिस्तर, टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि मौजूद है. ख़बरों की मानें तो सलमान की वैनिटी में मौजूद टॉयलेट सफ़ेद रंग में पेंट किया गया है साथ ही वैनिटी के अन्दर सलमान खान के पोस्टर भी लगे हुए हैं. Pic credit: Instagram
शाहरुख़ खान : मीडिया रिपोर्ट्स के आनुसार, शाहरुख़ खान ने अपनी वैनिटी वैन को फेमस डिज़ाइनर दिलीप छाबरिया से डिज़ाइन करवाया है. बताया जाता है कि वैन में ग्लास का इस्तेमाल बड़े ही करीने से किया गया है साथ ही इसमें एक वार्डरोब सेक्शन, स्पेशल मेकअप चेयर, टॉयलेट और लगभग सभी आधुनिक सुख सुविधा मौजूद है. ख़बरों की मानें तो किंग खान ने अपनी इस वैनिटी की साज सज्जा पर लगभग 4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. Pic credit: Instagram
ख़बरों की मानें तो अल्लू की इस वैनिटी वैन को रेड्डी कस्टम्स द्वारा डिज़ाइन किया गया है जिसकी कीमत 7 करोड़ के आस-पास है. Pic credit: Instagram
अल्लू अर्जुन : साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी का नाम फाल्कन है. इस वैनिटी की सबसे ख़ास बात है इसका इंटीरियर जो जेट ब्लैक और स्लिवर कलर में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू की इस वैनिटी वैन में टीवी, सोफा सेट्स, आरामदायक बिस्तर से लेकर शावर तक की सुविधा मौजूद है. Pic credit: Instagram
आलिया भट्ट : एक्ट्रेस आलिया भट्ट की वैनिटी वैन कुछ स्पेशल है. दरअसल, आलिया की वैनिटी को गौरी खान ने पर्सनली डिज़ाइन किया है. बताया जाता है कि आलिया की वैनिटी में मिरर का इस्तेमाल बेहद शानदार तरीके से किया गया है जिसके चलते इस वैनिटी की खूबसूरती में चार-चांद लग गए हैं. Pic credit: Instagram
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -