Photos: नए घरों में शिफ्ट हुए ये बॉलीवुड सितारे, एक की कीमत तो सौ करोड़
विक्रांत मैसी ने दीवाली के मौके पर नया घर खरीदा है. वो अपनी पत्नी के साथ शिफ्ट हो रहे हैं. विक्रांत ने अपने काम में हाल फिलहाल बेशुमार कामयाबी हासिल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिचा चड्डा ने दीवाली से पहले अपने मंगेतर अली फैजल के साथ जुहू में घर खरीदा है. वो अली समेत अपने भाई के साथ रहेंगी.
तापसी पन्नू ने अपने लिये एक और घर खरीद लिया है. बताया जा रहा है कि वो पहले जहां रह रही थी उसी के पास उन्होंने ये दूसरा घर लिया है. तापसी ने दोनों घरों को अपने पास रखने का फैसला लिया है.
यामी गौतम अपने परिवार के साथ लॉकडाउन से पहले से अपने नये घर में शिफ्ट करना चाहती थीं लेकिन वो ऐसा कर नहीं सकी. बताया जा रहा है कि वो जल्द परिवार के साथ शिफ्ट हो जायेंगी.
निमर्त कौर ने भी कोरोना के बीच नया घर खरीदा है. बताया जा रहा है वो बांद्रा में रह रही थी लेकिन अब उन्होंने उसी के आस पास के इलाके में शिफ्ट कर लिया है.
आयुशमान खुराना ने अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ के पास पंचकुला सेक्टर 6 में नया घर खरीदा है. हाल फिलहाल घर में काम चल रहा है. माना जा रहा है जल्द आयुश्मान अपने परिवार के साथ शिफ्ट होंगे.
साल 2020 में कोरोना काल के दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज और जाने माने चेहरों ने नया घर खरीदा है. ऋतिक रोशन से लेकर आयुश्मान खुराना ने नये घर में जगह बना ली है. ऋतिक रोशन ने हालहि में दो अपार्टमानेंट खरीदे हैं जो करीब 100 करोड़ रुपये के है. ऋतिक का ये अपार्टमेंट मुंबई के जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित है. एक अपार्टमेंट को पेंटहाउस में बदले ने की तैयारी है तो वहीं दूसरे को सिंगल स्टोरी होम में.
जान्हवी कपूर ने 23 साल की उम्र में 39 करोड़ रुपये का घर खरीदा है. उन्होंने अपना ये नया घर मुंबई के जुहू इलाके में लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -