बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने ड्रग्स और शराब के चंगुल में फंसकर बर्बाद कर ली थी ज़िंदगी
बॉलीवुड स्टार्स काम के दबाव, पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल और कॉम्पिटिशन के बीच इतने उलझ जाते हैं कि कई बार वह नशे की गिरफ्त में आकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर लेते हैं. आज नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सितारों पर जिन्होंने ड्रग्स और अल्कोहल के चंगुल में फंसकर अपने आपको मुसीबत में डाल लिया था लेकिन फिर बड़ी मुश्किल से इससे पार पाने में कामयाब हुए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल शर्मा: कॉमेडियन कपिल भी शराब की लत की वजह से बदनाम हो चुके हैं. कई बार नशे में उन्होंने सोशल मीडिया पर कई लोगों को गालियां भी दी हैं जिससे उनकी काफी किरकिरी हुई थी. हालांकि अब कपिल इस आदत को छोड़ चुके हैं और उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है.
प्रतीक बब्बर: राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक भी ड्रग्स की वजह बेहद परेशान रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें कई सालों तक ड्रग एडिक्शन रहा लेकिन फिर प्रतीक इस आदत को कंट्रोल करने में कामयाब हो गए.
संजय दत्त: संजय दत्त 16-17 साल की उम्र में भी ड्रग्स के आदि हो गए थे. कम उम्र में ही उन्हें ड्रग्स की ऐसी लत लगी कि उनकी ज़िंदगी बर्बाद हो गई. खुद कई इंटरव्यू में संजय इस बुरी आदत के बारे में बात कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय की ये हालत देखकर उनके पिता सुनील दत्त ने उन्हें तीन साल तक अमेरिका के रिहेब सेंटर भेज दिया था जहां से इलाज करवाकर वापस लौटने के बाद संजय ने इस आदत से तौबा कर ली.
मनीषा कोइराला: 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भी अपनी किताब 'हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी न्यू लाइफ' में खुलासा किया था कि सम्राट दहल से तलाक के बाद उन्हें शराब की लत लग गई थी जिसे छुड़ाना बेहद मुश्किल हो गया था. मनीषा ने काफी जतन के बाद इससे छुटकारा पाया.
पूजा भट्ट: 90 के दशक की फेमस अभिनेत्री पूजा भट्ट भी शराब की लत में डूब गई थीं. पूजा ने इस लत के बारे में खुलकर सोशल मीडिया पर बात की थी और बताया था कि वह अब इससे पार पा चुकी हैं.
हनी सिंह: यो यो हनी सिंह प्रसिद्धि के दौर में राह से इस कदर भटक गए थे कि उन्हें शराब की भयंकर लत गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कुछ समय रिहेब में भी गुजारने पड़े थे और उनका वजन भी काफी बढ़ गया था. हनी इन्हीं आदतों के चलते कुछ सालों के लिए लाइमलाइट से दूर हो गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -