शराब की लत से चौपट हो गया था इन स्टार्स का करियर, सुपरस्टार Rajesh Khanna का तो लिवर ही हो गया था खराब
शराब की लत एक ऐसी समस्या है जो अच्छे भले इंसान को बर्बाद कर देती है. हमारे स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं. बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके करियर को शराब का नशा लील गया था. आज के इस आर्टिकल में बात ऐसे ही स्टार्स की...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहनी सिंह : रैप म्यूजिक के किंग कहे जाने वाले हनी सिंह का करियर भी शराब की भेंट चढ़ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हनी सिंह की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया जब वह हर दम शराब के नशे में डूबे रहते थे. शराब पीने की आदत के चलते ही हनी सिंह का वज़न भी काफी बढ़ गया था और उन्हें कई बीमारियों ने भी घेर लिया. कहा जा सकता है कि हनी सिंह का करियर डुबाने में शराब का एक बड़ा हाथ था.
राजेश खन्ना :दिवंगत एक्टर और बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की ज़िन्दगी में एक दौर ऐसा आया था जब वह पूरी तरह से अकेले पड़ गए थे. कहते हैं, राजेश खन्ना ने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए शराब का सहारा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना हर दिन शराब पीते थे जिसके चलते उनका लिवर डैमेज हो गया था और 69 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
धर्मेन्द्र : वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र को बचपन से ही शराब पीने की लत लग गई थी. ख़बरों की मानें तो धर्मेन्द्र अक्सर रात-रात भर शराब पीया करते थे और सुबह फिल्म के सेट्स पर प्याज खाकर पहुंचते थे, ताकि किसी को शक ना हो. खुद धर्मेन्द्र के अनुसार, एक बार एक्ट्रेस आशा पारेख को उनकी इस बात का पता चल गया था, जिसके बाद उन्होंने धर्मेन्द्र को ऐसा ना करके के लिए कहा था. बताते हैं कि आशा पारेख के मना करके के बाद धरम पाजी फिर कभी भी सेट्स पर शराब पीकर नहीं गए थे.
कपिल शर्मा : एक्टर कपिल शर्मा का करियर तो शराब के नशे के चलते बर्बाद होते-होते बच गया था. शराब के नशे में आकर कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से लड़ाई तक कर ली थी. इसके बाद ना सिर्फ कपिल का शो बंद हो गया था बल्कि वह डिप्रेशन तक में चले गए थे. हालांकि, समय रहते कपिल ने इस आदत पर लगाम लगाई और तब कहीं जाकर उनके करियर की गाड़ी पटरी पर आ सकी थी.
मनीषा कोइराला : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी नशे की लत का शिकार हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मनीषा की शादी टूटने के पीछे भी यह एक बड़ी वजह थी. यही नहीं आगे चलकर मनीषा को इन्हीं गलत आदतों के चलते कैंसर जैसी घातक बीमारी का भी सामना करना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -