Shah Rukh Khan से Amitabh Bachchan तक, महल से कम नहीं हैं इन सेलेब्स के आलीशान घर
बॉलीवुड सितारों के आलीशान आशियाने हमेशा से चर्चा का विषय बने रहते हैं. सितारे अपने घरों को इतना भव्य और स्टाइलिश रखते हैं कि देखने वाला देखता ही रह जाए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप बॉलीवुड स्टार्स के घरों के बारे में जो रॉयल फील देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ अली खान-करीना का अपार्टमेंट: पटौदी पैलेस जैसे रॉयल पैलेस के मालिक सैफ अली खान का मुंबई में चार स्टोरी अपार्टमेंट है.
अमिताभ बच्चन का जलसा: अमिताभ बच्चन के मुंबई में पांच घर हैं जिनमें से जलसा सबसे प्रमुख है क्योंकि महानायक यहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं.
जलसा दो मंजिला घर है जिसके इंटीरियर लाजवाब हैं. लिविंग रूम में गोल्ड, सिल्वर, ब्रास के फिक्चर्स बनाए गए हैं. साथ ही पेंटिंग्स में इंडियन स्टाइल झलकता है.
अक्षय का सी-फेसिंग बंगला: मुंबई में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का बंगला भी समंदर के किनारे मौजूद है. ट्विंकल अक्सर अपने खूबसूरत घर की झलक सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं.
उनके घर का गार्डन बहुत बड़ा है जो कि बेहद सुंदर है. लिविंग रूम मिनिमल डेकोर के साथ सजाया गया है. यह टू-स्टोरी बंगला है.
बंगला 6000 स्क्वायर फ़ीट में बना है जिसे शाहरुख ने 2001 में ख़रीदा था.
मन्नत 1920 के आर्किटेक्ट के हिसाब से बना है जिसे स्टेज 3 हेरिटेज कहा जाता है. इस छह मंज़िला घर में कई बेडरूम हैं और हर एक बेडरूम को अलग अंदाज़ में सजाया गया है. प्राइवेट थिएटर से लेकर टेरेस, गार्डन, एंटरटेनमेंट स्पेस तक की सुविधा इस घर में है.घर की स्टाइलिंग का पूरा जिम्मा खुद गौरी खान ने संभाला है.
शाहरुख खान का 'मन्नत': शाहरुख खान और गौरी खान का दिल्ली स्थित घर हाल ही में काफी चर्चा में था. घर की खूबसूरत तस्वीरें देखकर हर किसी की आंखें चौंधिया सकती हैं लेकिन इससे पहले शाहरुख-गौरी का मुंबई स्थित घर मन्नत भी अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहता है.
यहां भी घर को आलीशान तरीके से सजाया गया है जिसमें एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी है क्योंकि सैफ को पढ़ने का बहुत शौक है. घर में डार्क वुडन फर्नीचर के साथ-साथ बुक शेल्व बनाए गए हैं. साथ ही एंटीक लुक वाली चीज़ों और विंटेज डेकोरेशन आइटम्स से घर को सजाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -