Preity Zinta से लेकर Madhuri Dixit तक, दूसरे प्रोफेशन में हैं इन सेलिब्रिटीज के पार्टनर्स
अक्सर आपने सुना होगा कि दूल्हा-दुल्हन का सेम प्रोफेशन में होना अच्छा माना जाता है. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी ऐसी ढ़ेरों जोड़ियां हैं जो किसी ना किसी रूप में इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं यानी सेम प्रोफेशन में हैं. हालांकि, इससे इतर आज हम आपको ऐसी 5 जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सेम प्रोफेशन में शादी नहीं की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रीति जिंटा-जीन गुडइनफ : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ से शादी की थी. आपको बता दें कि जहां प्रीति बॉलीवुड में चोटी की एक्ट्रेस रह चुकी हैं वहीं जीन गुडइनफ का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. जीन कॉर्पोरेट सेक्टर से ताल्लुक रखते हैं और अमेरिका की एक नामी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के ओहदे पर हैं.
जूही चावला-जय मेहता : 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक जूही चावला ने बिज़नस मैन जय मेहता से शादी की थी. यह शादी 1995 में हुई थी. आपको बता दें कि जूही के पति जय मेहता एक नामचीन बिज़नस मैन हैं और भारत के बाहर भी कई देशों तक उनका कारोबार फैला हुआ है.
माधुरी दीक्षित-डॉ श्रीराम माधव नेने : बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से फेमस रहीं माधुरी ने भी इंडस्ट्री से बाहर जाकर शादी की थी. मधुरी की शादी डॉक्टर श्रीराम नेने से हुई थी जिसे अब 21 साल हो चुके हैं.
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत : एक्टर शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी. मीरा से शादी कर शाहिद ने सबको एक तरह से चौंका दिया था. दरअसल, मीरा का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था. आपको बता दें कि मीरा दिल्ली की रहने वाली हैं.
मिलिंद सोमन- अंकिता कुंवर : फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने भी अपने से 25 साल छोटी अंकिता कुंवर से शादी कर सबको चौंका दिया था. अंकिता का भी बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था. अंकिता एक एयरलाइन में केबिन क्रू का हिस्सा थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -