एक्सप्लोरर
टीवी इंडस्ट्री की संस्कारी बहुओं ने निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार, 'कोमोलिका' से लेकर ‘रागिनी’ तक के नाम हैं शामिल
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27233709/collage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![सीरियल शक्तिमान की गीता उर्फ वैष्णवी महन्त भी इन दिनों सास के रोल में नजर आती हैं. सीरियल दिव्य दृष्टि, टशन ए इश्क, दिल से दिल तक में सासू मां का रोल निभा चुकी हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27233455/Vaishwavi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीरियल शक्तिमान की गीता उर्फ वैष्णवी महन्त भी इन दिनों सास के रोल में नजर आती हैं. सीरियल दिव्य दृष्टि, टशन ए इश्क, दिल से दिल तक में सासू मां का रोल निभा चुकी हैं.
2/7
![टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटो व वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. टीवी की 'कोमोलिका' उर्वशी ढोलकिया भी सास के रोल में नजर आ चुकी हैं. सीरियल 'चंद्रकांता' में उर्वशी ढोलकिया ने चालाक सासू मां का किरदार निभाया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27233441/urvashi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटो व वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. टीवी की 'कोमोलिका' उर्वशी ढोलकिया भी सास के रोल में नजर आ चुकी हैं. सीरियल 'चंद्रकांता' में उर्वशी ढोलकिया ने चालाक सासू मां का किरदार निभाया था.
3/7
!['कहानी घर घर की' में बहू निवेदिता अग्रवाल के रोल अदा कर चुकी स्मिता बंसल अब एक सास के तौर पर जानी जाती हैं. स्मिता बंसल सीरियल वालिका बधू के बाद टीवी शो ये जादू है जिन्न का में सासू मां का किरदार निभा रही हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27233426/smita.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कहानी घर घर की' में बहू निवेदिता अग्रवाल के रोल अदा कर चुकी स्मिता बंसल अब एक सास के तौर पर जानी जाती हैं. स्मिता बंसल सीरियल वालिका बधू के बाद टीवी शो ये जादू है जिन्न का में सासू मां का किरदार निभा रही हैं.
4/7
![टेलीविजन के मशहूर एक्ट्रेस रक्षंदा खान एक पूर्व मॉडल, अभिनेत्री और एंकर हैं. उन्होंने जस्सी जैसी कोई नही में मल्लिका सेठ, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तान्या विरानी, कसम से में रोशनी चोपड़ा जैसे किरदार निभाए हैं. रक्षंदा खान भी अब सास के रुप में जानी जाती हैं. सीरियल 'ब्रह्मराक्षस' और 'नागिन 3' में रक्षंदा खान ने ग्लैमरस सासू मां का किरदार अदा किया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27233411/Rakshandha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टेलीविजन के मशहूर एक्ट्रेस रक्षंदा खान एक पूर्व मॉडल, अभिनेत्री और एंकर हैं. उन्होंने जस्सी जैसी कोई नही में मल्लिका सेठ, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तान्या विरानी, कसम से में रोशनी चोपड़ा जैसे किरदार निभाए हैं. रक्षंदा खान भी अब सास के रुप में जानी जाती हैं. सीरियल 'ब्रह्मराक्षस' और 'नागिन 3' में रक्षंदा खान ने ग्लैमरस सासू मां का किरदार अदा किया है.
5/7
![फेमस टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान पिछले ढाई साल से स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'स्वर्णा' की भूमिका निभा रही थीं. स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी शो 'सपना बाबुल का: बिदाई' में रागिनी का किरदार निभाने वाली पारुल चौहान भी टीवी की दुनिया में सास बन चुकी हैं. सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में पारुल चौहान नायरा की सास का किरदार निभाया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27233357/parul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फेमस टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान पिछले ढाई साल से स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'स्वर्णा' की भूमिका निभा रही थीं. स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी शो 'सपना बाबुल का: बिदाई' में रागिनी का किरदार निभाने वाली पारुल चौहान भी टीवी की दुनिया में सास बन चुकी हैं. सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में पारुल चौहान नायरा की सास का किरदार निभाया था.
6/7
![टीवी सीरियल कुसुम और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम कर चुकी अदाकारा नारायणी शास्त्री भी इन दिनों सासू मां के रोल निभाने लग गई हैं. सीरियल रिश्तों का 'चक्रव्यूह' में नारायणी शास्त्री ने सास का रोल प्ले किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27233343/Narayani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी सीरियल कुसुम और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम कर चुकी अदाकारा नारायणी शास्त्री भी इन दिनों सासू मां के रोल निभाने लग गई हैं. सीरियल रिश्तों का 'चक्रव्यूह' में नारायणी शास्त्री ने सास का रोल प्ले किया था.
7/7
![टीवी अभिनेत्री मेघना मलिक ने कम उम्र में सीरियल 'न आना इस देश मेरी लाडो' में तेजतर्रार सास का किरदार निभाया था. शो में मेघना मलिक का नाम अम्मा जी था जो कि पूरे गांव पर राज करती थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27233327/meghna.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी अभिनेत्री मेघना मलिक ने कम उम्र में सीरियल 'न आना इस देश मेरी लाडो' में तेजतर्रार सास का किरदार निभाया था. शो में मेघना मलिक का नाम अम्मा जी था जो कि पूरे गांव पर राज करती थी.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion